पाक आतंकी हमले के बाद भारत के साथ दुनिया का कोई भी देश सपोर्टर नहीं ?
विशेष
संवाददाता
इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, कि पाकिस्तानी आतंकी घटना के बाद भारत के साथ आज विश्व का कोई देश खड़ा नहीं है ? अमेरिका भी कभी इधर कभी उधर की स्थिति में है।
रूस, नेपाल, भूटान, बंगलादेश, श्रीलंका आदि ये ऐसे देश हुआ करते थे, जो हर वक्त भारत का साथ देते नजर आते थे।
परन्तु जब से मोदी प्रधानमंत्री बने है, और जिस तरह उनका अहंकार टपकता रहता है, उससे धीरे-धीरे इन देशों ने भी भारत से उचित दूरी बनाना शुरू कर दिया।
यहीं कारण है, कि सभी देशों ने आतंकी घटना की बुराई तो की, पर उल्टे भारत को ही युद्ध न करने की सीख देते नजर आये।
ये घटना अपने आप में ये बताती है, कि आज भारत बिल्कुल अलग-थलग पड़ चुका है।
इसी कारण विदेश मंत्री जयशंकर को खिसियानी बिल्ली की भांति सभी देशों को यह बोलना पड़ा, कि “हमें साथ देने वाले चाहिए, ज्ञान देने वाले नहीं।”
शायद जयशंकर ने यह मनन नहीं किया होगा, कि आज ये स्थिति क्यों पैदा हो गई? ये स्थिति इसीलिए पैदा हुई, कि पिछले ग्यारह वर्षों से सारी की सारी सरकारी मशीनरी मोदी को मसीहा बनाने में ही जुटी रही।
विदेशों में “हाउडी मोदी” “मोदी-मोदी”
साभार;पिनाकी मोरे