दुल्हन का फुफेरा भाई निकला हत्यारा क्योंकि वह करता था प्यार
पटना
संवादाता एवं ब्यूरो
दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे को क्यों मरवाया? शादी से नाराजगी बता रही पुलिस, वजह को लेकर चर्चा
पटना के बड़े प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारी के हत्यारे तक पहुंचने के बाद वजह जानकर पुलिस भी चौंक गई। नई-नई शादी हुई थी अमित की। हत्या कराने वाला दुल्हन का फुफेरा भाई तो है, लेकिन रिश्ता दूसरे तरह का था इनके बीच।एक महीने पहले अमित की शादी हुई थी। वह फोर्ड अस्पताल में कार्य करते थे। बाईपास खेमनीचक के पास बाइक से पीछा कर रहे अपराधियों ने अमित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मुख्या आरोपी सहित इस घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने दी।
फुफेरा भाई करता था दुल्हन से प्रेम
अमित कुमार की हत्या का खुलासा करते हुए पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सारण जिले का रहने वाला कुंदन कुमार ही इस हत्याकांड का असली सूत्रधार है। उन्होंने बताया कि साजिशकर्ता कुंदन ने ही दो शूटर को हायर कर कर अस्पताल में काम करने वाले अमित कुमार की हत्या करवा दी। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि अमित की शादी बैकटपुर निवासी चांदनी से हुई थी। कुंदन चांदनी का फुफेरा भाई था। वह कहने के लिए फुफेरा भाई जरुर था, लेकिन भाई के नाम पर कलंक ही था।वह चांदनी से प्रेम करने का दावा करता था, इस वजह से वह चांदनी और अमित की शादी से खुश नहीं था। अमित कुमार की एक महीने पहले ही शादी हुई थी।
दो से तीन लाख में दी थी हत्या की सुपारी
एसएसपी ने बताया कि साजिशकर्ता कुंदन और शूटर के बीच पुरानी जान पहचान थी। उसने दो से तीन लाख में हत्या की सुपारी दी थी।अमित की शादी इसी साल सात मार्च को हुई थी। अमित के अस्पताल के साथी धर्मेंद्र ने बताया कि वह काफी मिलनसार था। उन्होंने बताया कि अमित का किसी से उसका कोई विवाद नहीं था।
अस्पताल से निकलते ही अपराधियों ने पीछा किया
विशंभर गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह के पुत्र अमित कुमार फोर्ड अस्पताल में बिलिंग स्टाफ था। अस्पताल से निकलते ही अपराधियों ने अमित कुमार का पीछा करना शुरू किया। लगभग दो किलोमीटर तक पीछा करने के बाद जक्कनपुर थाना के नया बाइपास स्थित दशरथा मोड़ के पास सिपारा पुल पर उसे गोलियों से भून डाला। वारदात शुक्रवार की दोपहर साढ़े 12 बजे हुई। गोली लगने के बाद लोग अमित को फोर्ड अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, युवक को गोली लगने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से तीन खोखा और दो गोलियां बरामद की गई थी।
संवाद;