जाने छिंदवाड़ा में बालिका सुधार गृह खुलवाने की किस ने किस से की पहल

छिंदवाड़ा
संवाददाता

छत्तीसगढ़ मणिपुर की पूर्व राज्यपाल से अनुष्का एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष जीतिका विश्वकर्मा ने छिंदवाड़ा में बालिका सुधार गृह खुलवाने के लिए किया पहल

छिंदवाड़ा
भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार में महिलाओं को 33% भागीदारी हर क्षेत्र में दिए जाने का प्रावधान किया गया है और सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं महिलाओं के लिए संचालित की जा रही है। महिलाओं के कल्याण हेतु विभिन्न आयोग का भी गठन किया गया है फिर भी मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले को अछूता रखा गया है विगत 12 वर्षों से महिलाओं के लिए कोयलांचल क्षेत्र में लगातार संघर्ष करते हुए कार्यरत संस्था अनुष्का एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी कार्य कर रही है।

शासन प्रशासन से कोई अनुदान नहीं लिया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग के सहयोग से लगातार महिलाओं को हो रही परेशानियों और उत्पीड़न से निजात दिलाया जाकर कानूनी रूप से सक्षम किया जा रहा है। शौर्य दल का गठन और कई पारिवारिक समझौता भी किया गया जिसे विभिन्न संस्थाओं ने और प्रशासनिक अधिकारीयों सहित जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया है जिले के संवेदनशील कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व नवाचार कार्य में लगातार प्रयास किया जा रहे हैं और छिंदवाड़ा जिले की बेटी पूरे देश में अपना परचम फहराने वाली पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सहित राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य पूर्व राज्यसभा सांसद छत्तीसगढ़ मणिपुर की पूर्व राज्यपाल सुश्री अनसुईया उईके से अनुष्का एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष जीतिका विश्वकर्मा ने महिलाओं एवं बच्चियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए उनके समक्ष रखकर निवेदन किया कि छिंदवाड़ा भौगोलिक क्षेत्र से बहुत बड़ा जिला है और छिंदवाड़ा का नाम पूरे देश में गूंजायमन है।

उसके बावजूद भी छिंदवाड़ा में बालिका सुधार गृह नहीं है बालिका सुधार गृह का संचालन व क्रियान्वयन शासन प्रशासन के सहयोग से अनुष्का एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी को अनुमति प्रदान करवाया जाता है तो जिन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनको सुधार गृह में रखकर विभिन्न परेशानियों से बचाया जा सकता है और संबल प्रदान किया जा सकेगा जिसे गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ मणिपुर की पूर्व राज्यपाल ने हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया है और शासन प्रशासन को भी महिलाओं के हित में निर्णय लेते हुए शीघ्र ही छिंदवाड़ा में बालिका सुधार गृह की अनुमति देना चाहिए।

साभार;
मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो
📞 9926705705📞

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT