पूना जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त होने पर दोनों अध्यक्षों का जोरदार स्वागत
प्रकाशनार्थ
पुना जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त होने पर प्रथम बार बहेड़ी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा जिला एवं महानगर के नवनियुक्त दोनों अध्यक्षों का भव्य स्वागत किया गया और संगठन सृजन अभियान पर विस्तृत चर्चा की गई ।
स्वागत कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस
कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि आदरणीय राहुल गांधी जी के निर्देशन में संगठन सृजन अभियान मजबूती के साथ चल रहा है। उन्होंने संगठन सर्जन पर जोर देते हुए कहा की जिला कमेटी के साथ ब्लॉक ,मंडल कमेटी व न्याय पंचायत स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर तत्काल प्रभाव से संगठन को मजबूत किया जाएगा ।
इस अवसर पर बहेड़ी में समस्त इच्छुक पदाधिकारी बनने वाले प्रतिभाशाली कार्यकर्ताओं से पद हेतु आवेदन मांगे गए, जिसमें 25 अधिक लोगों ने जिला एवं ब्लॉक नगर और मंडल अध्यक्षों की दावेदारी की। जिन पर जिला कमेटी विचार कर प्रदेश मुख्यालय भेजेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने जातीय जनगणना कराने को लेकर भाजपा की सरकार को मजबूर किया एवं देश के अंदर जातीय जनगणना हो रही है जो राहुल गांधी की देन है । इससे पिछड़ों दलितों आदिवासियों और अल्पसंख्यक लोगों को निश्चित तौर पर जितनी जिनकी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी सुनिश्चित होगी ।
स्वागत समारोह में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दददा एड.ने कहा कि हम अध्यक्षों को आला कमान ने नई जिम्मेदारी दी है, इस नई जिम्मेदारी के तहत सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से संवाद करके संगठन में जिम्मेदारियां दी जाएगीं और मजबूती से महानगर और जनपद में संगठन को खड़ा किया जाएगा । उन्होंने कहा कि आज देश के हालात बहुत खराब है, भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस ने देश के अंदर नफरत की दीवार को खड़ी कर रही है, किंतु कांग्रेस पार्टी इस देश का बंटवारा नहीं होने देगी और हम समस्त कांग्रेस जन इस देश के संविधान को बचाने हेतु मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे ।
इस अवसर पर सर्व श्री अयाज खान, हरीश गंगवार, अकील अहमद राय साहब, नाजिम सकलैनी, जलीस ठेकेदार ,श्रीमती उरुष फातिमा मोहम्मद सलमान, इमरान सकलानी, मोहम्मद तौसीफ सकलैनी, रमेश सारस्वत अजीम अंसारी यासिर उर्फ कल्लू एवं हरीश शर्मा आदि अनेकों लोग उपस्थित थे ।
साभार ;
मिर्जा अशफाक सकलैनी
जिला अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी, बरेली