पहलगाम हमले के पीछे किसकी रही साजिश कितना सच कितना झूठ
विशेष
संवाददाता
अभी अभी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीछे की साजिश बहुत गहरी दिख रही है। इसके तार गुजरात से जुड़ते दिख रहे हैं।गौर तलब है कि गुजरात के मुंद्रा बंदरगार से पिछले दिनों 21 हजार करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई थी।. इस मामले की जांच कर रही एनआईए ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि इस जब्ती का संबंध पहलगाम हमले से है।
. पहलगाम हमले में 27 लोगों की मौत हुई है. एनआईए के मुताबिक यह सब नशीले पदार्थों की तस्करी की एक बड़ी साजिश का हिस्सा था, जिसका मकसद सिर्फ आतंकी गतिविधियों के लिए पैसा जुटाना और भारत के युवाओं को नशे की लत में धकेलकर देश को कमजोर करना था।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिस्वर सिंह की बेंच को अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने बताया कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर गोलीबारी जैसी घटनाएं इस साजिश का हिस्सा थीं। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान से पहले भी इसी तरह तालक पाउडर के नाम पर वैध दस्तावेजों के साथ नशीले पदार्थ भारत लाए गए थे। इन नशीले पदार्थों को दिल्ली के नेब सराय और अलीपुर के गोदामों में रखा जाता था। इनकी बिक्री से मिलने वाला पैसा लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी गतिविधियों के लिए भेजा जाता था। एनआईए ने यह भी आरोप लगाया कि कबीर तलवार इस ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा था और इस गैरकानूनी साजिश में शामिल था।
एनआईए का हलफनामा
एनआईए ने अपने हलफनामे में कहा कि अफगानिस्तान में मौजूद नशीले पदार्थों के तस्कर ने पाकिस्तान की आईएसआई और ईरानी बिचौलियों की मदद से 2,988.2 किलोग्राम हेरोइन की बड़ी खेप भारत भेजी। इस खेप की कीमत 21,000 करोड़ रुपये से भी अधिक थी। यह खेप अफगानिस्तान से ईरान के रास्ते भारत लाई गई और इसे तालक पाउडर के रूप में छिपाया गया था। एनआईए के अनुसार इस नशीले पदार्थ की बिक्री से मिलने वाला पैसा आतंकवाद को फंड करने के लिए इस्तेमाल किया जाना था।
संबंधित खबरें
तहव्वुर राणा की कोर्ट से खास डिमांड, किससे करना चाहता है बात,कोर्ट में गुहार
तहव्वुर राणा की कोर्ट से खास डिमांड, किससे करना चाहता है बात,कोर्ट में गुहार
पाकिस्तान के आतंकियों की हालात क्यों हो गई इतनी खराब? पाक ने उतार दी फौज
पाकिस्तान के आतंकियों की हालात क्यों हो गई इतनी खराब? पाक ने उतार दी फौज
जम्मू-कश्मीर के इस जगह को क्यों कहा जाता है ‘इस्लामाबाद’? तो पाक से है कनेक्शन
जम्मू-कश्मीर के इस जगह को क्यों कहा जाता है ‘इस्लामाबाद’? तो पाक से है कनेक्शन
हमास की तरह पहलगाम में आतंकियों ने किया था हमला, क्या ये तो नहीं है वजह?
हमास की तरह पहलगाम में आतंकियों ने किया था हमला, क्या ये तो नहीं है वजह?
एनआईए ने यह भी बताया कि यह भारत में अब तक की सबसे बड़ी जब्त की गई नशीले पदार्थ की खेप है। इसका मकसद न केवल आम लोगों, खासकर युवाओं को नशे की लत में धकेलकर समाज को नुकसान पहुंचाना था, बल्कि इसकी बिक्री से मिले पैसे को आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी इस्तेमाल करना था।. इस मामले ने नशीले पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद के बीच गहरे संबंध को उजागर किया है।
यह खुलासा देश के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि कैसे नशीले पदार्थों की तस्करी का इस्तेमाल न केवल समाज को बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है, बल्कि आतंकी संगठनों को मजबूत करने के लिए भी हो रहा है। एनआईए इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और ऐसे तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।
टॉप वीडियो
सभी देखें
tags :
Jammu kashmir news
Kashmir Terror
Location :
All India
First Published :
April 24, 2025, 11:14 IST
home
nation
21,000 करोड़ की हेरोइन… गुजरात में ड्रग्स तस्करी से जुड़े पहलगाम हमले के तार
साभार;पिनाकी मोरे