अमरवाड़ा की जीत पर बीजेपी कार्यालय में जश्न आतिशबाजी कर मनाई खुशियां

छिंदवाड़ा

संवाददाता

प्रेस विज्ञप्ति
विस अमरवाड़ा की जीत पर भाजपा कार्यालय में जश्न, आतिशबाजी कर मनाई खुशियां

सांसद बंटी विवेक साहू ने कार्यकर्ताओं को दिया श्रेय, जिलाध्यक्ष बोले जनाधार खो चुकी है कांग्रेस

छिंदवाड़ा।
अमरवाड़ा उपचुनाव में “कमल” खिलने पर जिला भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल रहा। नवनिर्वाचित अमरवाड़ा विधायक श्री कमेलश प्रताप शाह के साथ कार्यकर्ता बाजे-गाजे के साथ कार्यालय पहुंचे। जहाँ आतिशबाज़ी के साथ एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। विधानसभा अमरवाड़ा उप चुनाव परिणाम आने पर सांसद श्री बंटी विवेक साहू और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव मतगणना स्थल पहुंचे। सांसद बंटी विवेक साहू ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया, तो वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव ने कहा कि कांग्रेस जनाधार खो चुकी है।

भाजपा को जनता ने दिया विजयी आशीर्वाद: सांसद बंटी विवेक साहू

अमरवाड़ा जीत पर सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में भाजपा को मिली इस अभूतपूर्व विजय के लिए प्रत्याशी श्री कमलेश प्रताप शाह एवं समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं तथा अमरवाड़ा के भाई–बहनों को भाजपा को दिए इस विजयी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

कांग्रेस जिले में जनाधार खो चुकी है: शेषराव यादव

भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा विस अमरवाड़ा की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है। श्री यादव ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव जी एवं संगठन के मुखिया प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी को धन्यवाद प्रेषित करता हूं। अमरवाड़ा क्षेत्र की जनता और हमारे कार्यकर्ता जिन्होंने अथक परिश्रम किया, उन्हें भी बधाई देता हूं। इस चुनाव परिणाम से यह साफ हो गया है कि जिले में कांग्रेस अब जनाधार खो चुकी है, अब जिले में भी कमल ही कमल है।

इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी श्री संतोष पारिक जी, जिला महामंत्री श्री टीकाराम चंद्रवंशी जी, श्री परमजीत विज जी, जिला उपाध्यक्ष श्री धीरज बंटी पटेल जी, श्री अखिलेश शुक्ला जी, महापौर श्री विक्रम आहके जी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे जी, पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह जी, श्री अजय चौरे जी, भाजपा नेत्री श्रीमती कामिनी शाह जी, श्री अजय सक्सेना जी, श्री सैय्यद ज़ाफ़र जी, श्री मनोज सक्सेना जी, श्री पवन बंजारा जी, श्री विनोद चंद्रवंशी जी, सह मीडिया प्रभारी श्री विक्रम सोनी जी, श्री दीपक कोल्हे जी, श्री दिंशु यादव जी, श्री मनीष निर्मलकर जी, श्री मनीष गुप्ता जी समेत समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मनोज डोंगरे -जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT