शिक्षा का मंदिर समझे जानेवाले विद्यालय में चल रहा प्रेम लाप जिम्मेदार कौन?
जुन्नारदेव
संवाददाता
तरुण बत्रा
विद्यालय में प्रेमालाप का प्रोग्राम चलने से मचा बवाल
जुन्नारदेव-
विकासखंड के एक बहुचर्चित स्कूल के कक्ष के भीतर में आज प्रातः कथित रूप से लड़का-लड़की का युगल के पाए जाने की घटना हुई थी। ग्रामीणो के द्वारा इस कक्ष के दरवाजा खोले जाने पर दोनों ही लड़का एवं लड़की कथित तौर पर बदहवासपूर्ण स्थिति में देखने को मिले।
बताते चले कि पूर्व से ही चर्चित इस स्कूल में ऐसी स्थिति में इस युगल के पाए जाने के बाद कुछ दो लोगों ने समझौता करवा दिया है और मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। स्कूल के कक्ष के भीतर ऐसी अपसंस्कृति के इस तरह की घटना निंदनीय एवं शर्मनाक है।
विकासखंड मुख्यालय के करीब स्थित यह स्कूल सदैव विवादों में घिरा रहता है। यहां इससे पहले भी किशोरवय छात्राओ के साथ भी कथित तौर पर आपत्तिजनक हरकत किए जाने का मामला तूल पकड़ चुका था। इसके अलावा इसी स्कूल में शासकीय सामग्री की चोरी तथा निर्माण कार्य किए बगैर व बिना खरीदे सामग्रियों का भुगतान किए जाने की भी शिकायतें लंबित हैं।
विवादों में घिरे इस स्कूल में आज इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना का होना एक बार फिर प्रशासनिक ढील का बड़ा उदाहरण बनता नजर आ रहा है। इस मामले में सुविज्ञ सूत्रों से यह जानकारी हासिल हुई है कि इस अनुविभाग का प्रत्येक अधिकारी इस मामले को येन-केन-प्रकारेन दबा दिए जाने का इच्छुक था, जबकि ऐसे संवेदनशील मामलों की जानकारी अपने आला अधिकारियों को देना आवश्यक होता है ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना को घटित होने से रोका जा सके । लेकिन ऐसा इस मामले में अब तक होता नहीं दिख रहा है।