तमंचे की धाक दिखाकर कार संवार लडको ने किशोरी का किया किडनैप,परिसर में मचा कोहराम

Kaushambi

संवाददाता
अनिरुद्ध पांडे

तमंचे की नोक पर कार सवार युवकों ने किशोरी को किया अगवा

पुलिस ने पीड़ित पिता से तहरीर बदलवा कर मामूली धारा में दर्ज की एफआईआर।*

कोतवाली इलाके की एक किशोरी को रविवार की सरेशाम कार सवार युवक तमंचे की नोक पर अगवा कर लिया।

अपहरण की जानकारी होने पर पीड़ित पिता ने दूसरे दिन थाने पहुंच मामले की नामजद शिकायत पुलिस से किया।

आरोप है घटना के दो दिन बाद तहरीर बदलवा कर पुलिस ने मामूली धारा में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अपह्त किशोरी की बरामदगी नहीं होने से पीड़ित परिवार अनहोनी की आशंका से भयभीत है।

एक गांव की किशोरी सात जनवरी की शाम घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान कार सवार मोहल्ले का युवक साथियों के साथ पहुंचा और किशोरी को तमंचे की नोक पर लेकर अगवा कर लिया।

*चीखने की आवाज सुन छत पर काम रह रही दूसरी बेटी के शोर मचाने पर जब तक घर परिवार के लोग किशोरी को बचाते अपहर्ता भाग चुके थे।

आरोप है कि नामजद तहरीर देने के बाद पुलिस ने जबरन दूसरी तहरीर लिखवाकर अपहरण की वारदात को मामूली धारा में दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया है। पुलिस की ऐसी हरकत से स्थानीय लोगों और परिजन में फैला असंतोष।
उधर किशोरी के अगवा होने के बाद से पीड़ित परिवार अनहोनी की आशंका से भयभीत है।

बोलें अफसर।

मामले में सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा का कहना है कि फिलहाल मामले की जानकारी नहीं है यदि पुलिस ने तहरीर बदलवाकर एफआईआर मामूली धारा में दर्ज किया है तो प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

संवाद
अनिरुद्ध पांडेय पत्रकार कौशांबी मोबाइल नंबर 8808507063

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT