लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की जांच करने सी एच एमओ पहुंचे परासिया

तकीम अहमद ज़िला ब्यूरो
परसिया
संवाददाता एवं जिला ब्यूरो
तकीम अहमद

परासिया
सीएचएमओ ने स्वीकारा कि लायंस ऑई हॉस्पिटल का एम ओ यू रद्द होने के कारण जिले में नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु शिविर लगाने की कोई परमिशन नहीं दी गई है।

विगत 6 जनवरी से जिले के सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया द्वारा लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के करोड़ों रुपए के घोटाले का आरटीआई के माध्यम से पर्दाफाश किया गया था। जिसके अंतर्गत मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर मनोज पुष्प को समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने आरटीआई के आए समस्त दस्तावेज एवं अखबारों में प्रकाशित खबरों की छाया प्रति प्रस्तुत कर सख्त कार्रवाई हेतु ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने कहा कि 15 दिवस के भीतर कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो वह कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन पर बैठेंगे। जिसके अंतर्गत आज जिला छिंदवाड़ा से सीएचएमओ डॉक्टर चौरसिया लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया पहुंचे। डॉक्टर चौरसिया का कहना वर्ष 2023 के 3279 ऑपरेशन के बिलों में जांच चल रही है, जो सही ऑपरेशन पाए जाएंगे केवल उन्हीं का पेमेंट इन्हें दिया जाएगा।

समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने डॉक्टर चौरसिया से प्रश्न किया है विगत 5 वर्षों में जो ऑपरेशन करके करोड़ों रुपए लिया गया इसकी जांच कब होगी? इसके संदर्भ में डॉक्टर चौरसिया कुछ भी नहीं कह पाए। अब देखना है आगे क्या होता है। क्या लायंस आई हॉस्पिटल पर होगी कार्रवाई या फिर जांच एक दिखावा साबित होगी।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT