इंडिया( I.N.D.I.A) गठबंधन द्वारा ,14 कलमकारो के नाम की लिस्ट जारी करते हुए उनके बहिष्कार की की घोषणा जाने कौन है और उनके नाम?

मुंबई

रिपोर्टर

इंडिया (I.N.D.I.A.) गठबंधन ने 14 पत्रकारों के नाम जारी करते हुए उनके बहिष्कार की घोषणा की है। पहले जान लेते हैं कि आखिर कौन है ये 14 पत्रकार जिनके शो में जाने से गठबंधन में शामिल दलों ने जाने से साफ इनकार कर दिया है। सिर्फ इनकार ही नहीं किया, बाकायदा एक ट्वीट जारी कर उनके नामो की घोषणा भी कर दी है।

बताते है कि
लिस्ट में शामिल पत्रकार
अदिति त्यागी
अमन चोपड़ा
अमीश देवगन
आनंद नरसिम्हन
अर्णब गोस्वामी
अशोक श्रीवास्तव
चित्रा त्रिपाठी
गौरव सावंत
नविका कुमार
प्राची पराशर
रुबिका लियाकत
शिव अरुर
सुधीर चौधरी
सुशांत सिन्हा इन सबका नाम शामिल है।

विपक्ष अरसे से साधता रहा है निशाना

दरअसल ये कोई पहली बार नहीं है जब कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने भी मीडिया और पत्रकारों पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। पिछले कई सालों से समय समय पर ये मुद्दा उठता रहा है और विपक्ष आरोप लगााता आया है कि कई मीडिया संस्थान और पत्रकार बीजेपी और प्रधानमंत्री के दबाव में काम कर रहे हैं।

इसी के साथ ‘निष्पक्ष पत्रकारिता’ और ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ पर भी सवालिया निशान खड़े होते रहे हैं। यहां तक कि विपक्ष बारहा ‘गोदी मीडिया’ जैसे व्यंग्योक्ति भी प्रयोग में लाता रहा है जो बाद में काफी प्रचलन में आ गई। इस तरह उसका आरोप रहा है कि प्रतिरोध की आवाज़ को दबाया जा रहा है।


अब तक हमने राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते तो देखी है, लेकिन शायद पहली बार ऐसा होगा कि किसी गठबंधन ने पत्रकारों की लिस्ट जारी की है। विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ने 14 पत्रकारों की लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि ‘इंडिया मीडिया कमेटी’ द्वारा एक बैठक में फैसला लिया गया है कि इन पत्रकारों/एंकर के शो में वो अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजेंगे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT