महाविध्यालय में बनेगा भव्य प्रवेश द्वार जन भागीदारी अध्यक्ष द्वारा किया गया भीम पूजन

एमडी डिजिटल न्यूज चैनल
तकीम अहमद ज़िला ब्यूरो
जुन्नारदेव दमुआ

जुन्नारदेव महाविद्यालय में बनेगा भव्य प्रवेश द्वार जन भागीदारी अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन
अन्य विद्यार्थी हित के कार्यों को भी किया गया स्वीकृत

जुन्नारदेव – नगर के शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए 14 सितंबर गुरुवार को जन भागीदारी अध्यक्ष अंकित सोनी द्वारा भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर वायके शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पी अजवानी, डॉ एके तांडेकर, महाविद्यालय स्टाफ और जनभागीदारी सदस्य राहुल निरापूरे उपस्थित रहे।

गौर तलब हो कि जन भागीदारी समिति की बैठक में बीते दिनों महाविद्यालय में प्रवेश द्वार बनाए जाने संबंधी निर्णय लिया गया था। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए सभा कक्ष और स्मार्ट क्लासरूम के साथ-साथ महाविद्यालय को सीसीटीवी कैमरे से पूर्णता लैस किए जाने संबंधित प्रस्ताव भी पास हुए थे। जिसे मूर्त रूप देने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।

जन भागीदारी अध्यक्ष अंकित सोनी ने कहा कि विद्यार्थियों के हित में जनभागीदारी समिति तत्पर होकर कार्य कर रही है। आगामी दिनों में महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए अनेकों सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिसमें मुख्य रूप से महाविद्यालय को वाईफाई जोन बनाने के साथ-साथ स्मार्ट क्लास रूम एवं भव्य सभा का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जो जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT