बुंदेलखंड में किया जनता को सलाम 53, बड़ामलहरा विधान सभा क्षेत्र से करण सिंह लोधी बीजेपी के प्रबल दावेदार
बुंदेलखंड
संवाददाता
पंकज पाराशर छतरपुर की क्या कहती है खास रिपोर्ट
बुंदेलखंड में जनता को किया प्रणाम, 53.बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र से करन सिंह लोधी (सुनवाहा) भाजपा से प्रवल दावेदार, हजारों समर्थकों ने उठाई स्थानीय प्रत्याशी की मांग
करन सिंह लोधी 22.बम्हौरी जिला पंचायत वार्ड से जिला पंचायत सदस्य, 53.बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जन समर्थन.
राजनीति में एक और कहावत है कि नेता सिर्फ चुनाव जीतने के लिए ही क्षेत्र में आते हैं, इस कहावत को भाजपा नेता करन सिंह लोधी (सुनवाहा) ने बदल दिया है, बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय प्रत्याशी की मांग उठ रही है, करण सिंह लोधी ग्राम पंचायत सुनवाहा के निवासी हैं। करन सिंह लोधी छतरपुर जिले में 22.बम्हौरी जिला पंचायत वार्ड से जिला पंचायत के सदस्य है। जोकि लगातार 20 वर्षों से ग्राम पंचायत सुनवाहा का नेतृत्व निभा रहे है।
जनपद पंचायत बकस्वाहा के निर्विरोध उपाध्यक्ष भी रहे है। बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय प्रत्याशी की मांग को सभी दल उठा रहे हैं, स्थानीय प्रत्याशी करन सिंह लोधी की बुंदेलखंड में पिछड़ा वर्ग व दलितों पर उनकी निर्णायक पकड़ है। वर्ष 2023 में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करन सिंह लोधी को बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा अपना उम्मीदवार बनाएगी। उन्होंने क्षेत्र को ही अपना रह वास बना लिया । जनता के सुख दुख में दिन हो या रात हो भाजपा नेता करन सिंह लोधी पूरी कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी से समर्पित रहे ।
विधानसभा के चुनाव बेहद नजदीक है, ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा से करन सिंह लोधी (सुनवाहा) स्थानीय प्रत्याशी होंगे। केंद्रीय व प्रांतीय नेतृत्व की तमाम सर्वे रिपोर्टओं में भाजपा से करन सिंह लोधी की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है। इस बार इसी को आधार मानकर केंद्रीय नेतृत्व ने मन बनाया है कि भाजपा से स्थानीय प्रत्याशी करन सिंह लोधी को ही बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया जाए, इस बार भाजपा नेता करन सिंह लोधी (सुनवाहा) के नाम पर जनता मुहर लगाने के लिए तत्पर है।