उत्तर प्रदेश में सपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा मारा गया छापा
मऊ
बड़ी खबर
डॉक्टर अरुण कुमार मिश्र / सुशील कुमार पाण्डेय
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग ने मारा छापा
मिली जानकारी के मुताबिक अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है यह छापेमारी
आयकर विभाग ने रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर,गाजियाबाद, सहारनपुर में की है छापेमारी अब तक मिली जानकारी के अनुसार आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट खातों की हो रही है जांच।
गौर तलब है कि प्राप्त खबर के अनुसार सपा विधायक और आज़म खान के करीबी माने जाने वाले नसीर खान के घर पर भी आयकर विभाग का जारी है छापा। नसीर खान चमरौआ से सपा विधायक और आजम खान के जौहर ट्रस्ट में पदाधिकारी हैं।
जानकारी के मुताबिक आजम खान और उनका परिवार इस समय घर के अंदर है मौजूद। लेकिन केंद्रीय सुरक्षा बलों ने आजम खान के घर को चारों तरफ से घेर रखा है और किसी को भी आने-जाने नहीं दी जा रह है इजाजत।.बताते चलें कि आजम खान 10 बार रामपुर से विधायक रहे हैं और दो बार सांसद भी रह चुके हैं।