मुख्य मंत्री जी के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां, बिना परमिशन चल रही शराब की दुकानें
छिंदवाड़ा
जिला ब्यूरो चीफ
मनोज डोंगरे
श्यामू साहू
मोहखेड शराब दुकान के लिए मुख्यमंत्री का आदेश नहीं लगता
अवैध शराब दुकान खोलने आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन ने दिया लाइसेंस बिना राजपत्र में प्रकाशित नयी दुकान अवैध रूप से दूसरी पंचायत में चल रही
आबकारी विभाग के सैक्टर प्रभारी द्वारा मोहखेड़ सारोठ साबरी में दुकान संचालित करायें जा रही है मुख्यमंत्री के आदेश की खूलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही
चंद रुपयों के कमीशन लेकर नयी दुकान खोलने का लाइसेंस देने बाला विभाग मुख्यमंत्री को ठेंगा दिखा रहा है।
मोहखेड शराब दुकान से हो रही गांव गांव शराब की बिक्री। पुलिस और आबकारी विभाग मौनM गांव गांव शराब की गंगा बहाने बाले शराब ठेकेदार द्वारा सारोठ ग्राम पंचायत में अवैध रूप से शराब की दूकान चलाई जा रही है और आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन आंख मूंद कर सोया है।
मोहखेड शराब दुकान का ठेका रहने के बाद शराब ठेकेदार ने दुसरी ग्राम पंचायत में शराब दुकान खोलकर रखी है। जिसके लिए पूर्व में भी ग्रामीण जनता ने विरोध किया लेकिन ठेकेदार के टूकडों पर पलने बाला आबकारी विभाग खूलेआम अवैध शराब बिक्री करने लाइसेंस दे रहा है। गांव गांव शराब पहूचाने बाले शराब ठेकेदार कल से दुकान के बाहर अगर शराब निकालता है तो युवा संगठन शराब पकड़कर कार्यवाही की मांग करेंगा नहीं होने पर अपने स्तर पर पुलिस अधीक्षक से मांग करेंगा।
जिला आबकारी विभाग रूपये में बिक कर शराब ठेकेदार को गांव गांव शराब बेचने का लाइसेंस दे रहा है और तो और बिना शासन के राजपत्र में प्रकाशित दुकान भी अवैध रूप से संचालित कर रहा है। तो इससे समझा जा सकता है कि आबकारी विभाग के अधिकारी कितने कमीशन लेते होंगे? लेकिन अब युवा संगठन शराब पकड़कर आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन की आंख खोलेंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को दोनों विभागों के अधिकारी कितना निभा रहे हैं यह देखा जा सकता है। मोहखेड़ के ग्रुप का लाइसेंस जिसमें सांवरी दुकान आती है। लेकिन शराब ठेकेदार और आबकारी विभाग द्वारा एक ओर अलग से दुकान खोल दी गई। सारोठ ग्राम पंचायत में। जबकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कोई भी नयी शराब दुकान नहीं खोले जाने का निर्देश दिया गया है। लेकिन छिदबाडा आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को मुख्यमंत्री के आदेश से कोई मतलब नहीं। साफ दिख रहा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों की कैसे धज्जियां उड़ाई जा रही है ये मोहखेड़ थाने में स्थित शराब दुकान पर देखी जा सकती है। आबकारी विभाग और पुलिस विभाग दोनों मिलकर कैसे गांव गांव शराब बिका रहे हैं।