सीएम के नाम ये संदेश, बारंबार ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन के बावजूद भी चीनी मिलों द्वारा किसानों का बकाया अबतक क्यों नही किया जारी गन्ना भुगतान, तथा प्रदेश सरकार भी क्यों है खामोश ?

अत्यंत आवश्यक सूचना

राष्ट्रीय लोकदल जनपद बागपत के सम्मानित विधायक जी सभी पूर्व विधायक जी समस्त वरिष्ठ नेताओ व कार्यकर्ताओ से निवेदन है कि बार-बार ज्ञापन तथा धरना प्रदर्शन के बावजूद भी चीनी मिलों द्वारा किसानों का गत सत्र का बकाया गन्ना भुगतान अभी तक जारी नहीं किया गया है और न ही प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में कोई सार्थक कदम उठाया गया है।

जो कि ये अत्यंत खेद का विषय है। जनपद में गन्ने की फसल यहां के किसानों के लिए ही नहीं अपितु सभी वर्गों के लिए जीवनरेखा है।गत सत्र के पैराई हुए गन्ने का बकाया भुगतान अभी तक भी न होने के कारण किसान मजदूर अपने बच्चो की स्कूल की फीस और उनका लालन पालन में भी असमर्थ है।
और अपने रोजमर्रा के जरूरी कामों को भी नहीं कर पा रहा है तथा भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है।

अतः आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रालोद और राज्यसभा सांसद माननीय चौधरी जयंत सिंह जी के निर्देशानुसार आगामी 17 अगस्त 2023 को प्रातः 11 बजे से अपने जनपद बागपत के जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन।कर अतिशीघ्र बकाया गन्ना भुगतान जारी करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तरप्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिला गन्ना अधिकारी के माध्यम से प्रेषित करने का कष्ट करे।तथा इस विषय को सोशल मीडिया पर भी जोरशोर से प्रचारित प्रसारित करने का कार्य करे।

विशेष: ज्ञापन का प्रारूप यथाशीघ्र आपको प्रेषित कर दिया जाएगा। धन्यवाद
आपका अपना
रामपाल धामा

जिलाध्यक्ष बागपत
राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT