मोदी राज में सब झूठ ही झूठ तंत्र की फैली है बयार कुछ भी सत्य नही लूट कांड पर नही रहा कंट्रोल
सत्ता में आने पर देश वासियों को अच्छे दिन का शगूफा दिखा कर हर देशवासी के खाते में 15/लाह RS जमा करने का मोदी जी ने झांसा दिया लेकिन किसी के खाते में एक फूटी कौड़ी भी नही अबतक जमा हो सज जबकि खुदकी सरकार पर कोई नियंत्रण नहीं चारो तरफ गोदी मीडिया ने झूठ ही झूठ को तवज्जो देकर पूरी जनता को बेवकूफ बनाकर छोड़ दिया है। देश की गरीब जनता 9साल का लेखा जोखा लूट कांड को अनायास सह रही है कोई उनके खिलाफ उफ तक करने को आगे नहीं आना चाहता ऐसे माहोल में इन के खिलाफ कोई बुराई की तो उसको मिटा दिया जाता है। डराया धमकाया जाता है।कुछ सांसदों की संसद पद भी छीन लिए जाते है और सजा के मुस्तहक बना दिए जाते है। लेकिन अब तो पूरी जनता के सामने इनकी सारी करतूतों की असली पोल खुलती जा रही है।
जिसमें लूट तंत्र की एक और
मोडानी तंत्र: एक लूटकथा शामिल है।
नीरव मोदी घोटाला – 14,000 करोड़
ललित मोदी घोटाला- 500 करोड़ ,
मेहुल चोकसी घोटाला – 13,500 करोड़ ,
विजय माल्या घोटाला – 10,000 करोड़ ,
DHFL घोटाला – 36,000 करोड़ ,
एबीजी शिपयार्ड घोटाला – 23000 करोड़ ,
एमटेक ग्रुप ऑफ कंपनीज घोटाला – 25,000 करोड़,
टॉप 50 विलफुल डिफॉल्टर्स – 95,000 करोड़ ,
▪️अडानी पर बैंकों का कर्ज – 88000 करोड़
गौतम अडानी घोटाला – 38 फर्जी कंपनियां हैं, अंदाजा लगा लीजिए
पिछले 9 सालों में कुल बैंक फ्रॉड – 6 लाख करोड़
पिछले 9 सालों में कुल नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) – 66.5 लाख करोड़।
पिछले 9 सालों में अरबपतियों की कर्जमाफी – 12 लाख करोड़।
पिछले 9 सालों में देश पर कुल कर्ज – 55 लाख करोड़ से बढ़कर 155 लाख करोड़।
मितरों लोड नहीं लेना है। जब तक पूरे देश के हाथ में कटोरा न आ जाए तब तक हिंदू-मुस्लिम करते रहना है और MODI को चुनते रहना है।
बुरी तरह बिगड़ चुकी है मोदी की छवि। भेद खुल चुका है कि देश की किसी समस्या का समाधान नहीं है मोदी के पास। गोदी मीडिया के सहारे कब तक नैया लगेगी पार?
मोदी ने 140 करोड़ लोगो से बोला झूठ! संसद में रिपोर्ट हुई लीक !
सही सवालों पर स्मृति ईरानी संसद में आगबबूला, ये बीमारी है या मोदी की दी गयी जिम्मेदारी।
PM मोदी ने अमेरिका में भी कहा- आज भारत में हर साल एक नया IIT और एक नया IIM बन रहा है।
अब राज्यसभा में सरकार ने बताया है कि पिछले 5 साल में एक भी नया IIT और IIM नहीं बना है।
PM मोदी इतना झूठ क्यों बोलते हैं? कब तक सहते रहेगी ये सब भुक्तभोगी जनता?