ये देख सबको हैरान कर देगा, सुलभ शौचालय की टंकी में फायर ब्रिगेड भरता है पानी नपा परिषद जुन्नारदेव का अजीबोगरीब कारनामा
जुन्नारदेव
संवाददाता
खबर
दुर्भाग्यपूर्ण
अजब मध्यप्रदेश की गजब तस्वीर
सुलभ शौचालय की टंकी में फायर ब्रिगेड भर रहा पानी।
नपा परिषद जुन्नारदेव का एक अजीबोगरीब कारनामा।
जुन्नारदेव-
देश का दिल और उसकी धड़कन मध्यप्रदेश हर मामले में अपना एक अलग विशिष्ट मुकाम रखता है। इसके अलावा भी मध्यप्रदेश में कुछ ऐसा अजीबोगरीब हो गुजर जाता है जिसको लेकर वह विषय चर्चा में बना रहता है।
ऐसा ही एक मामला छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव नगर पालिका परिषद का देखा जा सकता है, जहां पर सुलभ शौचालय की टंकी में प्रतिदिन फायर ब्रिगेड के द्वारा पानी भराया जाता है। यह अपने आप में इसीलिए दुखद और हैरान कर देने वाला मामला है कि फायर ब्रिगेड आम तौर से आपातकालीन सेवाओं के लिए तत्पर रहती है,
लेकिन यहां जुन्नारदेव में इस फायर ब्रिगेड से एक सुलभ शौचालय की टंकी में पानी को भराया जाना निश्चित रूप से शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस मामले पर नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का अपना ही एक अलग तर्क भी है, वह इसे जायज ठहराते हुए कहते हैं कि हमारे पास दो-दो फायर ब्रिगेड होने के कारण अप्रिय स्थिति को संभालने के पर्याप्त अवसर रहते हैं। इसीलिए सुलभ शौचालय की टंकी में फायर ब्रिगेड से पानी भरा लिया जाना कोई गलत नहीं है!
दरअसल यह मामला जुन्नारदेव नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 6 स्थित सुलभ शौचालय की है। जहां पर गत कांग्रेस नीत परिषद की मनमानी के चलते वार्ड क्रमांक 6 की मुख्य पाइप लाइन से अपने निहित स्वार्थों की वजह से वार्ड क्रमांक 8 की एक पाइप लाइन को जबरन जोड़ दिया गया था, जिसके कारण वार्ड क्रमांक 6 की इस पाइप लाइन से होने वाले जल प्रदाय में असुविधा होने लगी थी। क्योंकि पर्याप्त दबाव नहीं मिल पाने के कारण इस वार्ड क्रमांक 6 की सुलभ शौचालय की टंकी में पाइप लाइन से पानी ही नहीं चढ़ पा रहा है।
लेकिन लगभग 10 से अधिक परिवारों के लिए बनाए गए इस सुलभ शौचालय का दिखावटी रुप से संचालन करना भी नगरपालिका के लिए खासी जरूरत है। इसको लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी शिकायतों का दौर जारी है। लेकिन इसका उचित और स्थाई समाधान का अब तक नहीं मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस गंभीर मामले पर शायद मध्य प्रदेश के सीएम ज़रूर गौर फरमा कर कुछ हल निकल पाएंगे?
साभार
तरुण बत्रा,
अध्यक्ष,
जुन्नारदेव.
9425461199
7697771199