हम फाउंडेशन द्वारा निशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का सफल एवं सर्व संपन्न आयोजन

तकीम अहमद संवाददाता

हम फाउंडेशन ने किया निशुल्क जाँच एवं स्वास्थ शिविर का सफल आयोजन संपन्न.

(हम फाउंडेशन भारत एवं आशा हॉस्पिटल कामठी द्वारा किया गया आयोजन.)
हम फाउण्डेशन द्वारा आज जुन्नारदेव मे विद्या देवी महाविद्यालय में जांच शिविर में 134 मरीजों की हुई जांच।

जुन्नारदेव
समाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले हम फाउण्डेशन भारत का निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर शुक्रवार को विद्यादेवी शुक्ला महाविद्यालय में आयोजित हुआ।

शिविर का शुभारंभ हम फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशिकांत चौधरी, संरक्षक प्रवीण पालीवाल,समन्वयक खेमराज तितरे, महासचिव यूनुस खान, प्रदेश सहसंयोजक शचि शुक्ला, हम फाउंडेशन भारत के जिलाध्यक्ष जुन्नारदेव से पार्षद संजय जैन नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सलोडे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमरदीप राय, पांढुर्णा शाखा के अध्यक्ष यादवराव डोबले की विशेष उपस्थिति में हुआ। शिविर में आशा हॉस्पिटल के चिकित्सक संजय गड़े, डॉ आशिफ सहित आई चिकित्सकों ओर सहायको की टीम के द्वारा 134 मरीजों की जांच उपरान्त इलाज किया गया।

शिविर में हृदय , मूत्र , कैंसर, लकवा, फ़्रैक्चर, स्त्री रोग ,जठर ,स्पाइन, किडनी, पेट , कुल्हा एवं घुटने के मरीजों ने पंजीयन करा इलाज कराया। इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल अमुले, सचिव विवेक चन्द्रवंशी जिला अध्यक्ष संजय जैन, अखिल समिति सदस्य पार्षद महिला शाखा की नीता चोरिया,बॉबी शर्मा सरला चौरसिया, सुलेखा जायसवाल शरद, भरत जोशी सहित दूरदराज से आये मरीज मौजूद रहे।

उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रश्मि चौहान महिला बाल विकास सुपरवाइजर बिंदु महोदय आरती अमर वंशी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र बाथम सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ सीबी खान पूर्णिमा विश्वकर्मा शिविर में उपस्थित रहे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT