बड़ी इनकम बनाने की मंशा से नगर उमरानाला की तेज तर्रार चौकी प्रभारी सुश्री एकता सोनी जी की गिरफ्त से नही बच पा सके दो सटोरीये
खबर चौकी नगर-उमरानाला छेत्र (ग्राम बिसापुर-कला) जिला छिंदवाड़ा से:
रिपोर्टर गौरव पटेल
नगर उमरानाला (जिला छिंदवाड़ा)
छिंदवाड़ा जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्रीमान विनायक वर्मा जी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान संजीव कुमार उइके जी के मार्गदर्शन में
बड़ी इनकम बनाने के चक्कर में नगर उमरानाला की तेज़तर्रार चौकी प्रभारी सुश्री एकता सोनी जी की गिरफ्त से नहीं बच पाये दो सटोरिये।
गिरफ्त में आये एक सटोरिये पर पहले से ही जुआ और सट्टा के आपराधिक और आदतन तीन मामले दर्ज है।
इस धरपकड़ और कार्यवाही का स्थानीय जनता कों बेसब्री से था इंतजार।
ग्राम बिसापुर-कला में इन दो सटोरियों की धरपकड़ से स्थानीय जनता ने चौकी प्रभारी सुश्री एकता सोनी जी का ह्रदय से माना आभार। इस कार्यवाही कों देखते हुए ग्राम बिसापुर-कला में मानो दौड़ पड़ी सुकून और शांति की लहर।
चौकी क्षेत्र में प्रभारी सुश्री सोनी जी द्वारा निरंतर की जा रही धड़ाधड़ कार्यवाही से लग रहा कि अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की अब खैर नही; नहीं बक्शे जायेंगे।
इन कार्यवाहियों पर “मुखबिर-तंत्र” जो की पक्की सूचनाओं का आधार होता है; पुलिस टीम कों सफलता की सीढ़ी तक पहुंचाने में उनका भी विशेष योगदान होता है; इस योगदान पर मुखबिर-तंत्र कों हम सेल्यूट करते है।
ग्राम बिसापुर-कला (तहसील मोहखेड़): छिंदवाड़ा जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्रीमान विनायक वर्मा जी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान संजीव कुमार उइके जी के निर्देशन में आपराधिक मामलो में कमी लाने व उसमे लिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसने एक विशेष मुहीम चलाई जा रही है।
साथ ही समय समय पर वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों कों निरंतर और बेहतर कार्यवाही करने निर्देशित किया जा रहा है! इसी तर्ज पर मागदर्शन पाकर नगर उमरानाला चौकी प्रभारी सुश्री एकता सोनी जी ने मुखबिर-तंत्र द्वारा ग्राम बिसापुर-कला से एक बड़ी जानकारी हासिल की।
जानकारी में सुश्री सोनी जी ने पाया की ग्राम बिसापुर-कला में लम्बे समय से दो सटोरिये मोटी कमाई कर रहे है और कई घरों कों उजाड़ रहे है! जिसमे से तो एक सटोरी ऐसा है जिस पर पहले से ही आपराधिक व आदतन तीन मामले दर्ज है! बस फिर देर किस बात की थी; सूचना मिलते ही प्रभारी अपने समस्त स्टाफ के संग निकल पड़ी उन दो सटोरियों कों दबोचने! मौक़े पर पहुंची टीम ने दोनों आरोपियों कों नगदी के साथ अन्य सामग्री कों जप्त करते हुए मामला कायम किया है।
दबोचे गये दोनों आरोपियों की सूची क्रमशः
नरेश मिनोटे पिता रामटहल मिनोटे (उम्र 42 वर्ष) निवासी बिसापुर-कला जिसके पास से 1250/- रूपये की जप्ति हुई है; और इस अपराधी पर जुआ एवं सट्टा के पुराने तीन आदतन व आपराधिक मामले पंजीबद्ध है।
देवेश पिता रामगोपाल कहार निवासी ग्राम बिसापुर-कला; जिसके पास से ₹8,600 रूपये जप्त किये गये है।
इन दोनों आरोपियों पर धारा-151 के तहत मामला कायम कर लिया गया है और कल दोनों आरोपियों कों माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
इस संवेदनशील कार्यवाही में नगर उमरानाला चौकी प्रभारी सुश्री एकता सोनी जी के नेतृत्व में समस्त पुलिस टीम में ए.एस.आई. अरविन्द बघेल, आरक्षक श्री अमित सिंह तोमर एवं श्री भगवत तिवारी की विशेष भूमिका रही है।