दो साल की सजा हो गई, सदस्यता,चली गई पर राहुल गांधी अब बड़ी शख्सियत वो भी आजाद बन चुके है जिन्हे किसी नेहरू ,इंदिरा और राजीव की जरूरत नहीं!

संसद भवन हो या भारत जोड़ो यात्रा हो निडरता का सुबूत पेश कर मौजूदा मोदी सरकार पर हमेशा भारी पड़े रहे कांग्रेसी राष्ट्रीय योद्धा राहुल गांधी अब और भी फेमस हो गए,एक तरह उनकी चर्चा देश भर में ही नही बल्कि विदेशों में भी किसी बड़े हीरो से कम नही है। जबकि आनेवाले दिनों में उनकी ताकत और ख्याति और भी बढ़ती हुई नजर आ रही है।

जबकि जल्दबाजी में
मोदी ने राहुल गांधी की सदयस्ता रद्द करवा कर अपना लेवल बहुत ही छोटा करवा लिया है और राहुल गांधी का लेवल भारत मे किसी भी नेता से बड़ा हो चुका है। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में भीड़ पैसे से बुलाई हुई नही थी बल्कि स्वेच्छा से आई हुई थी। मोदी के इस कदम ने उसकी नग्नता और नीचता की खाल तक उतार दी है और राहुल गांधी का निडर attitude लोगो के दिलो में बस चुका है।

राहुल गांधी ने बिना किसी की परवाह करते हुए खुद की बली दे दी है फिर भी टूटा नही। उसकी खानदान से लेकर उसके करैक्टर को 9 सालों से बदनाम कर रहे है उसकी गलत इमेज बनाने के लिए करोड़ो अरबो रुपिये बर्बाद कर दिया और अब उसका राजनीतिक कैरियर भी खत्म करने की कोशिश पर बंधा है की टूट नही रहा।

देश के खातिर मार मिटने को तैयार है,जिसके परिवार देश के खातिर कुर्बान हो चुके है ।
शायद आज जैसी इज्जत और शोहरत राहुल गांधी कभी नही कमा पाते। इतिहास लिखा जा चुका है और मोदी और भाजपा RSS चकमा खा गए उनकी की पतन की शुरुवात शुरू हो चुकी है ।आगे देखते जाइए होता है क्या ? उनकी ये हवाये कहीं मोदीजी को ले न डूबे !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT