यूनिसेफ इंडिया के यूथ के बोल कार्यक्रम में दिखेंगे बागपत के अमन
यूनिसेफ इंडिया की युवाह मुहिम से जुड़ने को बागपत के अमन आमंत्रित।
बागपत। जनपद की युवा शक्ति की उपलब्धियों के आधार पर देशभर में जनपद की एक नई पहचान सामने आ रही है जिससे बागपत में निवेश की संभावनाएं भी बढ़ी है। युवाओं ने अपनी खेल प्रतिभा, अपनी बौद्धिक क्षमता के दम पर बागपत को बेमिसाल बनाने के लिए पिछले कुछ महीनों में पूर्ण समर्पण से कार्य किया।
शनिवार को यूनिसेफ इंडिया ने युवाह मुहिम के अंतर्गत बागपत के नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक अमन कुमार को अपने विशेष कार्यक्रम यूथ के बोल हेतु आमंत्रित किया है जिसमें अमन यौन और प्रजनन स्वास्थ्य पर देशभर के युवाओं का वैचारिक प्रतिनिधित्व करेंगे। संस्था की अधिकारी आनंदमयी ने शनिवार को उनके चयन की जानकारी साझा की। बताया कि देशभर से हजारों आवेदन प्राप्त हुए जिसमें एक विस्तृत चयन प्रक्रिया के उपरांत अमन को यूथ के बोल कार्यक्रम हेतु चुना गया। कार्यक्रम में शामिल होकर अमन, देशभर के युवाओं के लिए यौन शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर देंगे।
अमन की संस्था थिंक डिफरेंट ग्लोबल के अंतर्गत सतत विकास लक्ष्यों के विषय में विश्वभर में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है जिसमें वो संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्वभर के देशों के साथ मिलकर निर्धारित किए हुए 17 लक्ष्यों के विषय में लोगों को जागरूक कर रहे है जिसको वर्ष 2020 में एसडीजी ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ एक्शन के ग्लोबल मैप पर दर्शाया गया था। अमन ने बताया कि यूनिसेफ इंडिया के मंच पर बोलने का अवसर वास्तव में गौरवमय है और मैं उन सभी सहयोगियों के प्रति आभारी हूं जिन्होंने मुझे मार्गदर्शन देकर इस मुकाम को हासिल करने हेतु योग्य बनाया।
तकनीक के अभिनव प्रयोग द्वारा लाखों को लाभान्वित करने से लेकर विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त कर अमन बागपत का गौरव बढ़ा रहे है और देशभर में बागपत की पहचान बेमिसाल बागपत के रूप में स्थापित कर रहे है जिसके लिए उनको जिलाधिकारी बागपत राज कमल यादव, मुख्य विकास अधिकारी मोतीलाल व्यास, जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी सहित विभिन्न अधिकारियों ने भी सराहा है। उनके चयन पर जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने हर्ष जताया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।