उसने जबरन नाबालिग लड़की से की छेड़खानी , क्यों खा रही हो इतना भाव ऐसा कहकर लड़की के होटों पर लगाया सौ का नोट , जानिए फिर क्या हुआ और क्या था मामला?

मुंबई
संवाददाता
यासीन कुरेशी

क्यों खा रही हो इतना भाव… लड़की के होंठों पर लगाया 100 का नोट, मिली एक साल की जेल।

मुंबई में विशेष पॉक्सो एक्ट अदालत ने नाबालिग से अभद्रता करने वाले शख्स को एक साल कैद की सजा सुनाई है।एक सनकी शख्स ने एक नाबालिग के होठों पर 100 रुपये का नोट घुमाते हुए कहा था, मैं तुझे लाइक करता हूं I लव यू। तू इतना भाव क्यों खा रही है’? पुलिस ने इस केस में शख्स को नाबालिग का शील भंग करना और उसका यौन उत्पीड़न करने का दोषी पाया।

लेकिन, 32 साल के दोषी को सजा सुनाते हुए अदालत ने इस बात को ध्यान में रखा कि उसका परिवार उस पर निर्भर था और उसकी मां कैंसर की मरीज है। विशेष न्यायाधीश एससी जाधव ने कहा, यह अदालत का कर्तव्य है कि वह अपराध की गंभीरता और सजा की मांग को देखते हुए उचित सजा दे।

विशेष सरकारी वकील वीना शेलार ने आरोपी को सजा दिलाने के लिए जिन गवाहों का हवाला दिया, उनमें लड़की, उसकी मां और एक पड़ोसी शामिल थे।

16 वर्षीय किशोरी ने कोर्ट को बताया कि 13 जुलाई 2017 की रात आठ बजे वह अपनी पड़ोसी के साथ बाजार गई थी। वहां एक शख्स ने उसका पीछा किया। रास्ते में उसे रोका और उसके पास आया। शख्स ने उसके होठों पर 100 रुपये का नोट घुमाया और बोला इतना भाव क्यों खा रही हो?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT