फिर एक बार यहां मिशन हॉस्पिटल खुलने की उम्मीद जागी

तकीम अहमद संवाददाता

जुन्नारदेव मे मिशन हॉस्पिटल खुलने की उम्मीद फिर से जागी।लोगों का इंतजार होगा खत्म
जुन्नारदेव दमुआ
कलीसिया के आज 5/2/2023/को 100 वर्ष पूर्ण
होने पर आज मिशन हॉस्पिटल मे बहुत ही उत्साह से मनाया गया 100वा स्थापना दिवस।

स्थापना दिवस के अवसर पर विशप ने हॉस्पिटल को दोबारा शुरू करने का दिया आश्वासन
जुन्नारदेव शहर चर्च से मिली जानकारी के मुताबिक यहां लोगों को शिक्षा, चिकित्सा, अध्यात्मिक सेवा क्षेत्र में सेवा दी जाती थी। 1923 से लेकर 2023 तक 100 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, इस मौके पर विभिन्न जगहों पर उत्साह पूर्वक स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।

जुन्नारदेव – जुन्नारदेव क्षेत्र में चिकित्सा की रीढ़ की हड्डी कहा जाने वाला मिशन हॉस्पिटल बीते एक दशक से बंद अवस्था में पड़ा है जिसे प्रारंभ करने के लिए स्थानीय क्रिश्चियन समुदाय द्वारा बड़े पैमाने पर बीते वर्षों में प्रयास भी किए गए थे किंतु सारे प्रयास धरे के धरे रह गए। अब एक बार फिर इस हॉस्पिटल के खोले जाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

इसका मुख्य कारण स्थानीय चर्च मैं कल एशिया के 100 वर्ष पूर्ण होने पर बड़े पैमाने में उत्साह का आयोजन किया गया था जिसमें ईएलसी छिंदवाड़ा से विशप रेव्ह. सुरेंद्र सुक्का, हेड ट्रेजरार अशोक चौकसे, सचिव नितिन सहाय अतिथि के रुप में उपस्थित हुए भव्य कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए सुरेंद्र सुक्का द्वारा स्थानीय मिशन हॉस्पिटल के संबंध में चर्चा करते हुए क्रिश्चियन समुदाय की मानव सेवा भावना से प्रेरित होकर एक बार पुनः मिशन हॉस्पिटल को प्रारंभ करने संबंधी बात कही और कहा कि इस हॉस्पिटल को खोले जाने को लेकर हम पुरजोर प्रयास कर रहे हैं यथासंभव हर प्रयास कर हम मिशन हॉस्पिटल को पुनः संचालित करेंगे।

मिशन हॉस्पिटल खुलने से नगर की स्वास्थ्य सेवाओं में होगा इजाफा –
गौरतलब हो कि मिशन हॉस्पिटल जुन्नारदेव क्षेत्र के लिए संजीवनी बूटी का कार्य करता आया है इस हॉस्पिटल में विधानसभा क्षेत्र सहित समूचे जिले और प्रदेश के लोगों ने अपना इलाज करा कर स्वास्थ्य लाभ लिया है ऐसे में इस हॉस्पिटल के बंद होने से जहां जुन्नारदेव क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ाई थी।

वहीं स्थानीय जनता को भी अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ा था अब एक बार फिर इस मिशन हॉस्पिटल के प्रारंभ होने की खबरों के बाद यदि हॉस्पिटल प्रारंभ होता है तो निश्चित ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर इजाफा होगा और नगर वासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

कार्यक्रम के दौरान यह रहे उपस्थित –

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विनोद मसीह, अरुण दास, ज्योति दास, मधुकर एहलाद, डॉ संगीता वाशिंगटन, नवीन डेविड, पास्टर एरिकसन सहित समस्त ईसाई समुदाय बड़ी संख्या में उपस्थित रहा।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT