हर साल की मानिंद हजरत सय्यद सालार मसूद गाजी मिया( r a) के 1020वा सालाना उर्स को धूम धाम से मनाया गया , दरगाह पर जाइरो समेत हजारों निस्बतियों का लगा तांता
गुलाम मुस्तफा
संवाददाता
बहराइच में जायरीनों ने दरगाह पर दी हाजिरी: मुल्क में अमन और शांति की मांगी दुआ, उर्स में कुरानख्वानी से प्रोग्राम का आगाज।
बहराइच में सैय्यद सालार मसूद गाज़ी की दरगाह पर उर्स के दूसरे दिन उलमा एकराम की ओर से कुरानख्वानी से कार्यक्रम का आगाज हुआ। शीत लहरी के बावजूद अनारकली झील में स्नान कर जायरीनों के जत्थे दरगाह हाजिरी देने पहुंचने लगे। महफिलेवाज के अलावा दीनी मकातिब के बच्चों की ओर से मुकाबला किरत का आयोजन किया गया।
दरगाह में कमेटी सदर सैय्यद शमसाद अहमद की मौजूदगी में शनिवार भोर में फजिर की नमाज के बाद शाही इमाम मौलाना अरशदुल कादरी ने मुल्क में अमन, चैन शांति की दुआएं कराई। इसके बाद खसियारी मस्जिद के मौलाना मोइनुद्दीन कादरी की देखरेख में कुरानख्वानी से कार्यक्रम का आगाज किया गया। कुरान ख्वानी के बाद मजार शरीफ पर महफिलेवाज का आयोजन किया गया।
इसके बाद मिट्टी की प्याली में चने की दाल व रोटी का लंगर तकसीम किया गया। महफिलखाना व नाल दरवाजे पर दीनी मकातिब के बच्चों की ओर से मुजाहिरा किरत का आयोजन हुआ। महफिलेवाज के बाद इनामी मुकाबला कीरत का आयोजन किया गया।।
दरगाह शरीफ कार्यालय के सामने प्रबन्ध समिति अध्यक्ष सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संचालन मौलाना ज़ाहिरुल कादरी ने की। कार्यक्रम को मौलाना मोईनउद्दीन कादरी, मौलाना अब्दुल कय्यूम, मु़फ्ती कमरुद्दीन, मौलाना मोहम्मद मुसाब खान, मौलाना खुर्शीद मिस्बाही ने भी सम्बोधित किया। मौलाना रईस, हाफिज मसूद, मौलाना अब्दुल अजीज नईमी, हाफिज सलीम, मौलाना शरीफ ने नात व मनकबत का नज़राना पेश किया।
इस अवसर पर प्रबन्ध समिति सदस्य दिलशाद अहमद, गिरदावर हाजी अज़मत उल्ला, अब्दुल रहमान बच्चे भारती कार्यालय प्रमुख हाजी सैय्यद अलीमुल ह़क, मौलाना अरशद जमाल अशरफ रूमी मियां, मकसूद रायनी, डॉ. कासिफ, शमशाद अली, शकील अहमद, ताज मोहम्मद, शमशेर अली, इन्शान अली राजू, मास्टर मिज्जन, हाफिज ताहिर,खादिम परवेज अली, साबिर अली, अब्दुल कलाम, एजाज़ अहमद, मोहम्मद यामीन, अ़फज़ल उल्ला, अहमद अली और मोहम्मद इकराम आदि मौजूद रहे।