लकड़ी माफियाओं का गोरख धंधा यहां लगातार दिन के उजाले व रात के अंधेरे में चला रहे आरा जिम्मेदार कौन?

लखनऊ काकोरी थाना क्षेत्र में लगातार आम के फलदार वृक्षों पर लकड़ी माफिया दिन के उजाले वा रात के अंधेरे में चला रहे हैं आरा।
केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण करवा रही है तो वहीं पर लखनऊ के वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से व स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से फलदार वृक्ष पर लकड़ी माफिया लगातार चला रहे हैं आरा

चंद पैसों के चक्कर में फलदाई वृक्षों को कर रहे हैं सफाया जिसमें स्थानीय पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों का लकड़ी माफियाओं पर रहता है पूरा सहयोग। आखिर कब जागेगा प्रशासन कब ऐसे लकड़ी
माफियाओं पर होगी कार्रवाई दिन पर दिन लखनऊ का पर्यावरण जहरीला होता जा रहा है।

उसको रोकथाम के लिए वृक्षारोपण किया जा रहा है मगर वृक्षारोपण सिर्फ एक दिखावा है लखनऊ के वन विभाग अधिकारी सिर्फ
खानापूर्ति करते हैं जबकि इस समय पेड़ों में बोर आने लगा है उसके बावजूद भी हरे आम के पेड़ों पर लगातार आरा चलाया जा रहा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन।

दुबग्गा वन रेंज में बैठे हुए अधिकारी कुर्सी पर बैठ कर खा रहे हैं मलाई कब होगी ऐसे वन रक्षकों पर कार्रवाई?
लकड़ी माफिया कुछ पेड़ों की परमिशन दिखाकर बागो का कर रहे सफाया आने वाले समय में सांस लेना भी हो जाएगा दुश्वार।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT