हिंदुत्व का मुद्दा बनाकर हिंदुओं को महज बेवकूफ बनाया जा रहा है, सच खेल तो कुछ और ही है,जानिए क्या है हकीकत?
हिन्दुत्व का एजेंडा महज एक दिखावा है सारा ढोंग है इसके पीछे हिंदू ओ को बेवकूफ बनाकर देश को लूटना असल मक़सद। एक साजिश है।
देश को लूटने, आर्थिक संसाधनों पर कब्जा करने की बड़ी साजिश को छुपाने के लिए हिन्दुत्व जैसे एजेंडे उछाले जा रहा है ताकि नौजवान और आम आदमी गुमराह हो
इस लूट पर ध्यान न दे सके, महिलाए, बच्चियॉ गुंडा तत्वों की शिकार बन रही है, पढ़े – लीखे नौजवान रोजगार के लिए परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हे ऐसे में श्रम कानून खत्म किए जा रहे है,
गुलामो की तरह काम करो, ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है, परमानेन्ट नौकरी के कानून की जगह, ठेकेदारी प्रथा, फिक्स टर्म जैसे शोषणकारी कानून इजाद किए जा रहे हैं, ऐसे समय में जब सब जगह अराजकता और तनाव है, ऐसे में हरेक पूँजीपति की सम्पति बेतहाशा बढ़ गई है।
एक अनुमान के अनुसार 2014 मे मोदी की सरकार आने के बाद जो पूँजीपतियो को मुनाफा हुए हैं, यदि उनको जोड़ा जाए तो वह इतना पैसा है, जितना अपने देश की सरकार एक वर्ष के लिए, अपने देश के लिए बजट करती है, यह पैसा अचानक नहीं गया है, योजना से किया गया है, आज देश के एक प्रतिशत लोगों के पास, देश के लगभग 70 फीसदी जनता के धन के बराबर धन है । अमीरी गरीबी बहुत ही तेजी से बढ़ रही है, असमानता की खाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है ।
इसी लिए हिन्दुत्व जैसा एजेंडा बहुत जरूरी हो गया, ताकि देश के नौजवान, आम जनता पूरे नशे में रहे, दंगे हो जाए, लोग आपस में लड़कर मरते रहे,और सबका ध्यान असल मुद्दों को छोड़ भटकने लगे ताकि इस लूट के बारे में सोच भी न पाये ।इस लिए
देश के नौजवानो देश को बचाने के लिए आगे आओ, असल विषयों पर बहस के लिए तैयार हो।
निजीकरण के नाम पर देश को बेचने से रोको। रोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य पर बहस करो, नौकरी क्यों नहीं मिल रही है ये सवाल उठाओ, देश के किसानों की दुर्दशा पर सवाल उठाओ, इन भाजपाई लुटेरे और देश को लूटने वाली कॉरपोरट कंपनियों को भगाओ, देश को ओने पोने दामो में बिकने से बचाओ ।
असल मुद्दॊ से भटकाने की साजिश को रोको, सब मिलकर बुलंद आवाज़ उठाओ, अंध भक्ति से बाहर निकलो, थोड़ा दिमाग पर जोर दो, सब समझ में आ जाएगा । तभी देश में अमन चैन रहेगा, देश आगे बढ़ेगा सभी लोग अपने अपने धर्म, मजहब को माने, एक दूसरे से नफरत करना छोड़ दे सब एक हो जाए, तभी हम विश्व शक्ति बन सकते है ।
जबकि यह हिन्दुत्व शुद्ध रूप से राजनैतिक एजेंडा है, देश की सम्पति, संसाधनों को लूटना इनका असल मक़सद है, इसका हिंदू धर्म से कोई लेना देना नहीं है
हिन्दुत्व की आड़ मे देश को बेच दीया जा रहा है जैसे कि
लाल किला बिक गया,रेलवे स्टेशन बिक गये।
एयरपोर्ट बिक गये ,कोयले की खदानें बिक गयी। .
रेलगाड़ी बिक गयी,
बन्दरगाह बिक गई,यूंही नही
और अब इसे भी बेचने की तैयारी चल रही है
LIC बिकेगी .
IDBI बिकेगी एयर इंडिया बिकेगी।BSNL बिकेगा ,
ONGC बिकेगी ,Indian Oil बिकेगा ,HPCL बिकेगा,BPCL बिकेगा BEML बिकेगा CONCOR बिकेगा। जबकि कुछ साल पहले
मोदी कहते थे देश नहीं बिकने दूंगा और अब तो बस देश का नाम ही बचा है।बेचना बहुत आसान काम है
इस मोदी सरकार नें एक भी सार्वजनिक उपक्रम बनाया हो कोई बता सकते है।
भाइयों बेचने के लिये नहीं कुछ नया पैदा करने के लिये मोदी ने सरकार बनायी थी बेचने का काम तो कोई भी आम आदमी भी कर सकता है!
क्या ऐसी सरकार जनता के हित में है ?
जनता को गम्भीरता से सोचना होगा
संवाद :देश भक्त ले कलम से