वार्ड नंबर15स्थित में20/40साल पुराने रास्ते पर निर्माण कार्य होने के कारण आवाजाही का रास्ता बंद हो सकता है जिस कारण वार्ड वार्ड निवासियों में देखा जा रहा है कथित आक्रोश

तकीम अहमद दमुआ
दमुआ

वार्ड क्रमांक 15 मे 40 /50 साल पुराने रास्ते पर निर्माण कार्य होने के कारण आवाजाही के लिए खासे समस्या हो रही है जिसके कारण वार्ड के नागरिकों मे देखा गया आक्रोश

दमुआ। वार्ड क्रमांक 15 मे नए भुमि स्वामी द्वारा 40 साल पुरानी सड़क को बंद किया जा रहा है जबकि एक मात्र यह राश्ता जहां से एम्बुलेंस, पीने का पानी,और अन्य कार्यो के लिए एकमात्र ये रास्ता आने जाने का है।

जहां से ईदगाह के लिए स्कूल के लिए स्वास्थ्य केंद्र के लिए एवं आंगनवाड़ी बनी हुई है जहां पर मतदान केंद्र भी है और ठीक सामने हैंडपम्प पीने के पानी के लिए और अन्य कार्यो के लिए रासता है जो मकान निर्माण होने के बाद वार्ड के नागरिकों को आने जाने का रास्ता बंद हो सकता है। इसी वजह से वार्ड नंबर 15 की जनता मे काफ़ी आक्रोश देखा गया कि अगर राश्ता बंद हुआ तो बड़ा आंदोलन करेंगे और कलेक्टर महोदया तक सिकायत करेंगे।आज वार्ड के नागरिकों द्वारा जुन्नारदेव तहशीलदार मैडम को आवेदन दिया गया।

आगनवाड़ी और मतदान केंद्र जाने का रास्ता है वहा पर रास्ता बंद होने से जनता हुई परेशान। परेशान होकर तहसीलदार मैडम जुन्नारदेव को दिया गया वार्ड नंबर 15 की जनता द्वारा आवेदन। जांच करने पहुंचे आर आई राजकुमार उईके और दमुआ हल्का नंबर आठ के पटवारी दीपक चंद्रवंशी द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया जनता ने खुलकर विरोध दर्ज कराया।

जनता ने तहसीलदार मैडम जुन्नारदेव को शिकायत पत्र दिया गया परंतु इसके उपरांत भी रास्ता नही छोड़ा जा रहा है। जबकि जनता 50/55/सालो से रास्ता का उपयोग कर रहे हैं वार्ड नंबर 15 की जनता के साथ साथ आगनवाड़ी मे बच्चे के आने जाने का रास्ता और वही पर वोटिग स्थल(मतदान केंद्र) जाने का भी रास्ता है।

बार बार शिकायत के बाद भी जनता की कोई भी नही सुन रहा जनता की शिकायत पर दमुआ पटवारी दीपक चंद्रवंशी ओर आर आई राजकुमार उईके ने स्थल निरीक्षण कर पंचनामा बनाए अब आगे की कार्यवाही क्या होगी सोचने का विषय हैं कि क्या जनता को राहत मिलेगी या केवल आश्वासन?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT