सतपुरा टाइगर फोर्स एवं दमुआ फॉरेस्ट की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, हुई बाघ की खाल जप्त

संवाददाता तकीम अहमद दमुआ

दमुआ,_
सतपुडा टाइगर फोर्स की टीम ओर परासिया (फारेस्ट)एस, डी, ओ, के आदेशानुसार और दमुआ रेंजर गया प्रसाद त्रिपाठी के निर्देशन में दमुआ वनविभाग की टीम ने सयुक्त रूप से छापा मार कार्यवाही कर भाकरा ग्राम पंचायत एक निवासी महेश से बाघ की छाल जप्त कर साबित कर दिया कि दमुआ वन विभाग टीम कितनी मुस्तैद रहती हैं?

दमुआ वनविभाग एवं डॉग स्क्वायड की मदद से ग्राम पंचायत भरदी के ग्राम
भाकरा में एस टी एफ की टीम ओर दमुआ वनविभाग की सयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही मै तारीख़ 12/1/2023 को महेश नामक व्यक्ति उम्र42साल, से बाघ की छाल जप्त की गई।

एस टी एफ और परासिया एस डी, ओ, को बहुत दिनों से इस आदमी की तलाश थी कि इसको रगै हाथो पकड़ना है,इस मुताबिक एस टी एफ और दमुआ रेंजर ने अपनी सूझबूझ से इस बाघ की छाल को जप्त कियाऔर महेश को एस टी एफ की टीम ने साथ लेकर गई।

इस मामले में डॉग स्क्वायड की टीम दो दिन से दमुआ में ही डेरा डाले हुए हैं शायद ओर भी कोई बड़ी कामयाबी हासिल हो सकती है और
आज भी दमुआ रेंजर गया प्रसाद त्रिपाठी के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम ने ग्राम धाऊ ओर खोदरा ढाना में सागोन की चरपट (सिल्ली) जो लगभग 15/20=नग पकड़े जिसकी कीमत लगभग 50.000हजार होगी।

दमुआ रेंजर जी पी त्रिपाठी की टीम की इस कार्यवाही से लकड़ी माफियाओ के मनसूबों पर अब पानी फिरता दिख रहा हैं ।
इस कार्यवाही मै दमुआ रेजर गया प्रसाद त्रिपाठी चंद्रपाल मालवीय डिप्टी रामलाल इवने वन रक्षक रोहित यादव वन रक्षक कागला, अमित सोनटके वन रक्षक, प्रमोद सलामे, शिवराज कवरे, राजेन्द्र पंद्राम, रामपाल उइके, अर्जुन उइके, संतोष कोरी, सुनील दुवेदी, देवेंद्र परिहार, जी एन तिवारी डिप्टी रामपुर, विनोद परतेती डिप्टी दमुआ, हरदयाल कुमरे रामपुर, सुरेश सरे आम, वनपाल, हेमल चंद वनपाल, रामदयाल नागवंशी,ये सब कार्यवाही मै सामिल रहे।

,वर्जन ,
दमुआ रेंजर गया प्रसाद त्रिपाठी
दमुआ वनविभाग द्वारा गश्त बढाई गई है हमारे वन विभाग क्षेत्र में लकड़ी चोरों को अब, बक्शा नही जाएगा।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT