अधेड़ उम्र शख्स को छेड़छाड़ करना पड़ा भारी,खानी पड़ी जेल की हवा

तकीम अहमद दमुआ

छेड़ छाड़ के मामले में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को जाना पड़ा जेल।

घटना दिनाक 6/1/2023 सुबह सुबह की है। जब ग्रामीण क्षेत्र से एक गरीब मजदूर औरत अपनी बच्चीयौ को साथ लिए जलाऊ लकड़ीया लेकर बेचने आते हैं, आज जब बेरियर में एक बच्ची को अकेला पाकर एक अधेड़ उम्र आदमी ने चाकलेट खिलाने के बहाने उस मासूम बच्ची से गलत हरकत करने लगा
इसे देख लड़की रोने लगी। तो उसका छोटा भाई भी चिल्लाने लगा।

उक्त घटना के वक्त शोर शराबा सुनकर आसपास की जनता इकट्ठी हो गई और तुरन्त दमुआ पुलिस को इस बाबत सूचना दी गई। सूचना मिलने पर दमुआ पुलिस शीघ्र ही घटना स्थल पहुंच कर इस अपराधी को लेकर दमुआ थाना लाकर सूक्ष्मता से जांच कर इस पर पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

पास्को एक्ट में धारा भरदी कि नाबालिग लड़की उम्र लगभग १३/१४/साल के साथ किया था छेड़खानी दमुआ पुलिस ने की कार्यवाही पास्को एक्ट की धारा 354/354का (1आइ) 9एम 10पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भजा गया। बुद्धू उर्फ दीपक वार्ड नंबर 12निवासी को दमुआ थाना पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेजा गया है।

इस घटना के मद्देनजर ऐसे पता चल रहा है कि इसके पूर्व में भी इस आरोपी द्वारा इसी प्रकार से कई गरीब महिलाओं के साथ बुरी नजर से हरकत करता रहता था पर इस बार बच नहीं पाया और आखिर में पुलिस के शिकंजे में फंस ही गया,जिसके कारण महिलाएं ,नाबालिग गरीब अब्लाओ पर बुरी नियत रखने तथा उनसे जबरन छेड़छाड़ करने के जुर्म में बुड्ढाऊ को जेल की हवा खानी पड़ रही है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT