बिहार में नकली शराब बनाने वाला मास्टरमाइंड दिल्ली क्राइम ब्रांच के हाथों गिरफ्तार
सुशील कुमार पाण्डेय
बिहार में नकली शराब बनाने वाले मास्टरमाइंड राम बाबू को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार* .दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस को इस बाबत दी सूचना
दिल्ली क्राइम ब्रांच का दावा है कि मास्टरमाइंड आरोपी राम बाबू ने ही शराब में केमिकल डालकर की थी तैयार।बताते चलें कि अकेले बिहार के सारण में ही जहरीली शराब पीने से 75 लोगों की हो चुकी है मौत। वहीं आसपास के जिलों में हुई मौतों को मिलाकर कुल आंकड़ा हो चला है 83 के पार।
दिल्ली क्राइम ब्रांच का दावा है कि मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद बिहार शराब कांड के कई गहरे राज से उठेगा पर्दा।
गौरतलब है कि बिहार में सारण से लेकर छपरा व सीवान तक अब तक 83 लोगों के मौत की हो चुकी है पुष्टि।हालांकि विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस घटना में 150 से अधिक मौत का किया है दावा।
खबर के मुताबिक बताए गए मारनेवालों की तादाद को लेकर और भी ज्यादा लोगों के मरने की खबर प्राप्त हो सकती है।