पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट को किया बेनकाब

22/12/2022

जोन 1 DCP ऑफिस
एमबीवीवी आयुक्तालय

पुलिस की टीम ने मीरा रोड ईस्ट एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करके 1 मेनेजर को गिरफ्तार किया और 2लोगो को वांटेड बताया है !
एलाइट लग्जरी स्पा सेंटर से 3 पीडित लडकीयो को भी पोलीस की टीम ने रेस्क्यू किया!

MBVV आयुक्तलय के जोन 1 DCP ऑफिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मीरा रोड ईस्ट , कनकिया पुलीस स्टेशन की हद में पुनम गार्डन,सोलेटर बिल्डिंग नंबर 1 एलाइट लग्जरी स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार का गोरख कारोबार चल रहा है , पुलिस की टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर एलाइट लग्जरी स्पा सेंटर में बोगस ग्राहक व पंच भेजकर ट्रैप लगाकर छापा मारा।

पुलिस के छापे में एलाईट लग्जरी स्पा सेंटर की 1मेनेजर,को पुलीस की टीम ने हिरासत में लिया और 3 पीड़ीत लङकीयो को देहव्यापार के दलदल से रेस्क्यू किया।
जबकि एलाइट लग्जरी स्पा सेंटर के पीटा एक्ट केस में
पुलिस की टीम ने 2 लोगो को वांटेड बताया हे, (1 एलाइट लग्जरी स्पा सेंटर की संचालक व एलाइट लग्जरी स्पा सेंटर के मालिक )।

एलाइट लग्जरी स्पा सेंटर की 1 मेनेजर के उपर पीटा एक्ट के तहत कानूनी कारवाई
( IPC 370 (1) (3) ,,34 पीटा एक्ट 3,4,5,6,7) और 3 पीड़ित लडकीयो को महिला सुधार गृह भेजने की कानूनी प्रक्रिया पोलीस की टीम कर रही है। ऐसे बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में और भी कई गुप्त तरीके से स्पा सेंटर चलने की खबर पुलिस टीम को मिली है।वर्तमान पुलिस की इस कार्रवाई के कारण स्पा माफियाओं के खेमे में हड़कंप मची है।

संवाद;अमजद के शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT