पत्रकार के साथ शराब के नशे में वन विभाग कर्मचारी द्वारा अनुभूति कार्यक्रम और दूसरे दिन शाम को प्रेस कार्यालय में जाकर की बदतमीजी से बात !जानिए क्या है पूरा मामला

मामला पत्रकार के साथ शराब के नशे में वन विभाग के कर्मचारी ने की बत्तमीजी से बात करने का।

दमुआ। दमुआ वन विभाग द्वारा रामपुर बिट मे आयोजित मध्यप्रदेश इको पर्यटन कार्यक्रम दिनाँक 19। 12 ।2022 को किया गया। जिसमे कुछ पत्रकार बंधू कार्यक्रम के कवरेज के लिए गए थे। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। शाला के छात्र।, छात्राये सब उपस्थित थे और वन विभाग के अधिकारी, और पूरा स्टाफ उपस्थित था। वन विभाग के कर्मचारी द्वारा सबके सामने पत्रकार से शराब के नशे में बत्तमीजी से बात की।

शराब के नशे में अनुभूति कार्यक्रम जिसमे की बच्चो को वन संबंधित , पर्यावरण संबंधित बातें बताई जा रही थी लेकिन ये महाशय शराब के नशे में धुत्त थे क्या असर पड़ेगा बच्चों का इस तरह की हरकत से?आप ही सोचिए।

बता दें कि उक्त कथित घटना को लेकर इनके आला अधिकारी को भी पूर्ण रूप से जानकारी दी गई है परंतु ये भी कुछ नहीं कर पाए?जिसके चलते इनके हौसले की दाद देनी पड़ेगी कि अधिकारियो के रहते और जहां बच्चो को पर्यावरण और ज्ञान की बातें बताई जा रही थी वहां ये शराब के नशे में पत्रकार के साथ बत्तमीजी कर रहे थे।
इसके उपरांत
इनका कहना है कि घटना संबंधी
डी, पी,त्रिपाठी रेंजर दमुआ को
जानकारी मिली हैं उचित कार्यवाही की जाएगी।

संवाद: मनोज डोंगरे दमुआ

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT