बेहद ही टेस्टी है पर सेहत के लिए मीठा जहर ,बिल्कुल ही हानिकारक है अजीनोमोटो पढ़िए इसे खबर को और हो जाएं सावधान वर्ना?
अजीनोमोटो:-
यह जहर है, जो चाउमीन, बर्गर, मैगी, पिज़्ज़ा पानी के बतासे(टिक्की) आदि में प्रयोग किया जाता है।
सिर दर्द, पसीना आना और चक्कर आने जैसी खतरनाक बीमारी आपको अजीनोमोटो से हो सकती हैं। अगर आप इसके आदि हो चुके हैं और खाने में इसको बहुत प्रयोग करते हैं। तो यह आपके दिमाग को भी नुकसान कर सकता हैं।
इसको खाने से शरीर में पानी की कमी हो सकती हैं। चेहरे की सूजन और त्वचा में खिंचाव महसूस होना। इसके कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
इसका ज्यादा प्रयोग से धीरे-धीरे सीने में दर्द, साँस लेने में दिक्कत और आलस भी पैदा कर सकता हैं। इससे सर्दी-जुखाम और थकान भी महसूस होती हैं। इसमें पाये जाने वाले एसिड सामग्रियों की वजह से यह पेट और गले में जलन भी पैदा कर सकता हैं।
पेट के निचले भाग में दर्द, उल्टी आना और डायरिया इसके आम दुष्प्रभावों में से एक हैं।
अजीनोमोटो आपके पैरों की मासपेशियों और घुटनों में दर्द पैदा कर सकता हैं। यह हड्डियों को कमज़ोर और शरीर द्वारा जितना भी कैल्शिम लिया गया हो, उसे कम कर देता हैं।
उच्च रक्तचाप की समस्या से घिरे लोगों को यह बिल्कुल नहीं खाना चाहिए। क्योंकि इससे अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ और घट जाता हैं।
व्यक्तियों को इससे माइग्रेन होने की समस्या भी हो सकती हैं। आपके सिर में दर्द पैदा हो रहा हैं, तो उसे तुरंत ही खाना बंद कर दें।
अजीनोमोटो की उत्पादन प्रक्रिया भी विवादास्पद हैं: कहा जाता हैं कि इसका उत्पादन जानवरों के शरीर से प्राप्त सामग्री से भी किया जा सकता हैं।
अजीनोमोटो बच्चों के लिए बहुत हानिकारक हैं। इसके कारण स्कूल जाने वाले ज्यादातर बच्चे सिरदर्द के शिकार हो रहे हैं।
भोजन में एमएसजी का इस्तेमाल या प्रतिदिन एमएसजी युक्त जंकफूड और प्रोसेस्ड फूड का असर बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर पड़ता हैं। कई शोधों में यह बात साबित हो चुकी हैं कि एमएसजी युक्त डाइट बच्चों में मोटापे की समस्या का एक कारण हैं।
इसके अलावा यह बच्चों को भोजन के प्रति अंतिसंवेदनशील बना सकता हैं। मसलन, एमएसजी युक्त भोजन अधिक खाने के बाद हो सकता हैं कि बच्चे को किसी दूसरी डाइट से एलर्जी हो जाए। इसके अलावा, यह बच्चों के व्यवहार से सम्बंधित समस्याओं का भी एक कारण हैं।
इलाज से बेहतर बचाव है
स्वदेशी बने प्रकृति से जुड़े।
संवाद:मो अरशद यूपी