दमुआ में अनुभूति कार्यक्रम,मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड मध्यप्रदेश शासन वन विभाग द्वारा हुआ संपन्न

दमुआ

संवाददाता; तकीम अहमद

दमुआ// (रामपुर) उप वन परिक्षेत्र में
आजअनुभूति कार्यक्रम दमुआ उप मण्डल का ग्राम तवा नदी के पास शक्ति पाठा में सम्पन्न हुआ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर के बच्चों और शिक्षक उपस्थिति थे। 120बच्चे और शिक्षक प्रीती विश्वकर्मा, दीपिका झर बड़े, मनोज मालवीय,और संतोष भारती स्टाप उपस्थिति रहे।

प्रशिक्षण से जागरूकता अभियान पश्चिम छिंदवाड़ा मंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम तवा नदी में मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री गोस्वामी एसडीओ सेवानिवृत्त मास्टर ट्रेनर की उपलब्धि बड़ी सराहनीय रही। श्री जी पी त्रिपाठी पश्चिम परीक्षेत्र अधिकारी रेंजर दमुआ हरदयाल कुमरे प, स रामपुर , विनोद परतेती, परिक्षेत्रअधिकारी जी एन तिवारी, डिप्टी रामप्रसाद कवरेती, डिप्टी हरदयाल कुमरे, डिप्टी चंद्रमोहन मालवी, वनपाल सुरेश सरेआम, वनपाल अजय पवार, कंप्यूटर ऑपरेटर वसुंधरा इवने, वनरक्षक नाकेदार सरिता, वनरक्षक नाकेदार दीपिका यूइके, रक्षक रामलाल इवने, वन रक्षक हेमल, वनरक्षक जितेंद्र डोईवड, वनरक्षक रोहित यादव, वनरक्षक और गोस्वामी ने अपनी जीवन की जिम्मेदारी बताई।

वनों के बारे मै काम कर बिताई वनों के महत्व के बारे में बच्चों को जानकारी दी। बच्चो ने जंगल में होने वाली ओशधियो एवम जंगल के बारे में जाना और वन संरक्षण पानी बचाव और पेड़ लगाना और पर्यावरण के बारे मे और वन्य प्राणीयो के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई
इस प्रोग्राम में निबंध लेखन एवं पेंटिग प्रतियोगिता में बच्चों ने हिस्सा लिया और पुरुस्कार पाकर खुश हुए।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT