महाविद्यालय के जाना भागीदारी अध्यक्ष अकिंत सोनी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न,जिसमें बीजेपी जिला अध्यक्ष बंटी साहू समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
तकीम अहमद संवाददाता दमुआ
महाविद्यालय का विकास मेरी प्रथम प्राथमिकता – अंकित सोनी
युवाओं को राजनीति में आगे लाना भाजपा का लक्ष्य – विवेक (बंटी) साहू
जुन्नारदेव – शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बीते दिनों महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष का मनोनयन किया गया था इसके उपरांत महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष का भव्य शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार 13 दिसंबर को संपन्न हुआ ।
अध्यक्ष के साथ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक (बंटी) साहू भी मौजूद रहे।
महाविद्यालय में प्रवेश के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। एनसीसी कैडेट द्वारा परेड के साथ उन्हें महाविद्यालय में प्रवेश कराया गया इसके पूर्व एनएसएस की छात्राओं द्वारा शानदार स्वागत गीत के साथ नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वायके शर्मा द्वारा अतिथि गणों का स्वागत सत्कार किया गया इस दौरान महाविद्यालय में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती, विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष सविता बोसम, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे, पार्षद एवं भाजपा नेता संजय जैन जनपद उपाध्यक्ष गोवर्धन यदुवंशी, योगेश साहू, राजेश श्रीवास्तव, दर्शन मिगलानी, गौरव सिंह, बबुआ कश्यप, मोनू साहू, विवेक चंद्रवंशी, किरण खातरकर, शिवकुमार राय, राहुल निरापुरे, निखिल साहू, मीत सेठ, बंटी नागले, राकेश साहू, विजय मोगरे, सत्यम, रिशु, हरि लाला, जित्तू सूर्यवंशी, संजू बाईकर, कृष्णा सोनी, देवांश सोनी, पूर्व छात्रा अंकिता वाजपेई सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक और पत्रकार गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष अंकित सोनी को जन भागीदारी पद की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात उद्बोधन का दौर प्रारंभ हुआ, भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा द्वारा महाविद्यालय को जुन्नारदेव विधानसभा की रीड की हड्डी बताया गया जहां से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर नए नए मकानों को पाते हैं साथ ही भूतपूर्व छात्रों से महाविद्यालय के विकास में सहयोग की बात भी कही।
महाविद्यालय का विकास मेरी प्रथम प्राथमिकता – अंकित सोनी
जनभागीदारी के नवनियुक्त अध्यक्ष अंकित सोनी ने कहा कि मैं जनभागीदारी अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करुंगा और महाविद्यालय विकास के लिए अपना 100% योगदान दूंगा। साथ ही शासन प्रशासन सहित स्थानीय स्तर पर जहां भी महाविद्यालय को सहयोग की अपेक्षा रहेगी उसे पूरा करने का भरपूर प्रयास करूंगा। युवाओं को आगे लाना मेरी प्रथम प्राथमिकता में शामिल होगा। महाविद्यालय के युवा शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में भी महाविद्यालय स्तर पर अपना बेहतर भविष्य बनाएं इसकी शुरुआत मेरे द्वारा की जाएगी।
उनके द्वारा महाविद्यालय में शीघ्र ही एम ए हिंदी, अंग्रेजी सहित एमएससी भौतिक शास्त्र विषय खोले जाने का मांग पत्र उच्च शिक्षा विभाग सहित उच्च शिक्षा मंत्री को देने की बात भी कही गई। जिस पर उपस्थित युवाओं ने जोरदार तालियां बजाई।
युवाओं को राजनीति में लाना भाजपा का लक्ष्य – बंटी साहू
वर्तमान भारत युवाओं का भारत है विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या युवाओं की भारत में ही है जिससे स्पष्ट होता है कि राजनीति की बागडोर भी युवाओं के हाथों में होनी चाहिए। इसी के चलते संगठन द्वारा लगातार युवाओं को पदों पर आसीन कर जिम्मेदारियां दी जा रही है और अपेक्षा की जा रही है कि युवा भी इन जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी के साथ करेंगे साथ ही भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार प्रत्येक स्तर पर युवाओं के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है ।
चाहे वह रोजगार के क्षेत्र में हो या शिक्षा के क्षेत्र में भाजपा सरकार द्वारा 2003 से ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लाडली लक्ष्मी योजना जैसी अनेकों योजनाएं लाकर मातृशक्ति को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है और लिंगानुपात में भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही समानता देखी जा रही है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य कर रही है।
महाविद्यालय में भी जनभागीदारी पद पर अध्यक्ष के रूप में पदस्थ अंकित सोनी महाविद्यालय को लगातार विकास की ओर अग्रसर करेंगे ऐसी मैं अपेक्षा करता हूं। गुप्ता से की बात भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू द्वारा अपने उद्बोधन में कही गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ एके दांडेकर एवं प्रोफेसर आरडी वाडीवर द्वारा किया गया। स्वागत गीत डॉक्टर रश्मि नागवंशी एवं डॉ संगीता वाशिंगटन द्वारा तैयार कराया गया।
कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी मोहम्मद आबिद सहित एनसीसी कैडेटों का विशेष योगदान रहा एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम के दौरान समस्त प्रकार की तैयारियां डॉ कैलाश गाकरे द्वारा की गई कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय का संपूर्ण स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।