दमुआ नगर पालिका के वार्ड 13की सड़क परलग चुका है चंद्रग्रहण और सूर्य ग्रहण 2परिषद नही बना पाए तो अब3 परिषद क्या खाक सड़क निर्माण करा पाएगी?
दमुआ नगर पालिका के वार्ड 13 की सड़क निर्माण अधर में
दमुआ। नगर पालिका दमुआ जब से बनी है तब से वार्ड 13 की सड़क की मांग उठी थी परंतु लगता है वार्ड 13 की सड़क को सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण लग चुका है लगभग 12 साल से इस सड़क का मामला चल रहा है ।लोग गिर रहे हैं पर पहले की दोनों परिषद सिर्फ वोट लेने आए थे हमको वोट दो सब काम होंगे ।
12 साल में ना जाने कितने cmo आके चले गए होंगे पर सड़क नहीं बनी और परिषद भी बदल गई ।वहीं वार्ड 13 की सड़क लगता हैं सिर्फ लालीपॉप या फिर कागजो बन कर सीमित रह जाएगी।नए गजेंद्र पांडे बड़े जोश में कह रहे थे कि 4 दिन मे सड़क का मुआयना किया जाएगा !परंतु लगता है फ़ोन बंद करके आराम फरमाने आये हैं।
आश्वासन तो इनका इतना जबरदस्त रहता हैं कि 4 दिन मे काम चालू होकर तैयार हो जायेगा।लगता है दमुआ का रंग लग चुका है।कितनी खबरे प्रकाशन हो चुकी है परतुं नगर पालिका परिषद के कानों में जु तक नहीं रेंग रही। नए cmo साहब से जब पूछा गया कि आखिर कब बनेगी वार्ड 13 की सड़क?
ड़क तो पहले तो इनको अपनी रेटिंग के चक्कर में cm helpline कटवाना था उसके बात लालीपॉप देकर ये कहा कि जल्द ही काम चालू हो जाएगा।
नगर पालिका के पास फण्ड की कमी है कह कर टाल दिया जाता है ।बड़ी बड़ी बिल्डिंग बन गयी वार्ड 13 में पहले सड़क बनना था परंतु वोट की राजनीति के कारण दूसरी जगह की सड़क बना दी गई और उन सड़को का बंटाधार भी हो गया। तब फण्ड था नगर पालिका मे अभी तक ये देखा गया है कि यहां मुँह दिखाई वाली रस्म अदा की जाती है।
12 साल से जहां सड़क नहीं बनी वहां ध्यान नहीं देकर पहले अपने अपने चहेते वार्डो मे सड़के बनाई गई हैं जिनका 5 माह में ही बंटाधार हो गया।फण्ड का उपयोग इन घटिया सड़को मे किया गया है इसलिए शायद वार्ड 13 की सड़क के लिए फण्ड नहीं है।
दमुआ नगर पालिका cmo से संपर्क किया गया फ़ोन बंद आया!
संवाद
मनोज डोंगरे