दस के हजार करने की लालच में कई घर परिवार हो रहे है बर्बाद,यहां धड़ल्ले से चल ता है सट्टा,जिम्मेदार कौन

दमुआ पुराना दमुआ मे चल रहा खुलेआम सट्टा दस के हज़ार करने के चक्कर में कई घर बर्बाद।

दमुआ। दमुआ पुराना दमुआ माइनस मे गली गली रोड पर खुलेआम चल रहा सट्टा सालो साल से ये खेल चल रहा है। सट्टा माफिया बेधड़क चला रहे सट्टा। 10 रुपये के 1000 करने के चक्कर में कई घर हो रहे है बर्बाद मात्र सट्टा माफिया हो रहे मालामाल।

सेटिंग और जेब गरम से चल रहा अवैध कारोबार इनके ऊपर कार्यवाही नहीं होना यही साबित करता है कि सेटिंग और बड़े बाबू का बड़ा हाथ है। इसलिए सालो साल से सट्टा के माफियाओं पर कार्यवाही नहीं कि गयी और ना ही होगी। क्योंकि जब आशीर्वाद मिल रहा है और आशीर्वाद देने वाले की जेब गरम हो रही है तो सट्टा माफियाओं की चांदी होना स्वाभाविक है।

सालो साल से सुनने में नहीं आया कि सट्टा पट्टी वालो पर कार्यवाही हुई वैसे भी दमुआ 2 नम्बर के कामो के लिए जिले भर मे भरपूर फेमस हैं। रेत कोयला, सट्टा, जुवा, शायद ही अन्य किसी क्षेत्र मे खुलेआम चल रहा होगा।दमुआ में सेटिंग बड़ी जबरदस्त होती है जेब गरम करते जाओ और दो नम्बर के काम बिंदास चलने दो कोई कार्यवाही नहीं होगी!

सालो साल से चल रहा सट्टे का काम पर आकतक कोई कार्यवाही नहीं होना यही साबित करता है कि खबर सबको है परतुं जब जेब गरम होती है तो फिर किस बात की कार्यवाही? लोगो के घर बर्बाद हो रहे पर किसी भी प्रकार से प्रशासनिक कार्यवाही नहीं की जा रही। खुद जिम्मेदार सरकारी बाबू मदमस्त है तो भला कार्रवाई कौन करेगा?

संवाद
मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT