मध्यप्रदेश मीडिया संघ ,छिंदवाड़ा के पत्रकारों ने पेंच राष्ट्रीय उद्यान पहुंचकर उठाया जंगल विहार का आनंद

संवाददाता तकीम अहमद दमुआ

छिंदवाड़ा – सिवनी -छिन्दवाडा का प्रसिद्ध जगंल पेंच नेशनल पार्क जहां देश विदेश से भी लोग यहां आकर जगंल और जंगली जानवरों को देखने आकर आनंद उठाते हैं।इस राष्ट्रीय उद्यान जो पेंच नदी के किनारे पर होने के कारण इससे पेंच नेशनल पार्क नाम दिया गया है,पार्क में प्रवेश हेतु आनलाइन बुकिंग की जाती है, प्रवेश द्वार पर ही घूमने के लिए जिप्सी गाडी और गाइड मिलते हैं जो आपको पुरे जगंल की सैर कराते हुए घुमाते हैं, शेर,चिता,हाथी,भालु,हिरण,नील गाय,बारहसिंगा,बंदर जैसे अन्य सभी प्रकार के जंगल जानवर वहां देखने को मिल जाते हैं,

सभी मध्यप्रदेश मीडिया संघ के पत्रकारों भाई ने पेंच नेशनल पार्क का घुमकर भरपूर आनंद उठाया सभी पत्रकार साथियो ने पास से ही सभी जानवरों को देखा और खुश भी बहुत हुए और सभी ने रेस्ट हाउस कुमंपानी में एक साथ मिलकर चाय, पानी,भोजन ग्रहण कियाऔर पत्रकारों की एकता का भी परिचय दिया।

मध्यप्रदेश मीडिया संघ के पत्रकारों के ने पेंच नेशनल पार्क करमाझिरी (गुमतरा) में एक दिन जंगल बिहार करने हेतु उपस्थित हुए


पत्रकार साथी
गया प्रसाद सोनी- जिलाध्यक्ष
यूनुस कुरैशी -उपाध्यक्ष संदीप रघुवंशी _चोरई
हेमराज मांडेकर-बिछुआ
जितेन्द्र सिंह ठाकुर-खमरा
श्रावण कामड़े-बिछुआ
मुकेश कुरोठे-बिछुआ
हरीश कुमार साहू-छिन्दवाडा
अजीत पांडे-चौरई
राजकुमार सोनी-मोहखेड
कमलकांत साहू-मोहखेड
राकेश चांदवंशी-सिंगोडी
डाक्टर नामदेव – खमरा
सत्येंद्र सिंह ठाकुर-खमरा
जितेंद्र सोनी-पिपरिया कला
अर्जुन कामडे-बिछुआ
रमेश पाठे-बोरगांव
चेतन साहु -बोरगांव
खेमराज वर्मा-पिपरिया कलां
हिमांशु गोगिया -सिंगोडी
शुभम चौरे -सारंगबिहरी
राजेश उइके -चौरई

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT