किडनी हमारे शरीर के लिए कितनी फायदेमंद है तथा इसके खराब होने की वजह से शरीर पर क्या असर हो सकता है? जानिए

किडनी हमारे शरीर में खून साफ़ करने, हड्डियों को मजबूत करने, अपशिष्ट उत्पादों के बीच संतुलन बनाने और लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण जैसे कई जरूरी काम करती है। लेकिन बहुत से कारणों के चलते हमारे शरीर का सबसे यह सबसे जरूरी अंग खराब हो जाता है। मुख्य तौर पर किडनी खराब होने पीछे मधुमेह, लगातार रक्तचाप में वृद्धि रहना, अधिक मात्रा में दर्दनिवारक दवाइयों का सेवन करना, धूम्रपान, शराब पीना, संतुलित आहार न लेना, कम पानी पीना, दिल की बीमारी, अधिक चिंता करना जैसे कुछ आम से कारण होते हैं।

किडनी खराब होने की वजह से व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिन्हें किडनी खराब होने के लक्षणों के तौर पर देखा जाता है। निम्न वर्णित किडनी खराब होने यह लक्षण शुरुआत से ही दिखाई देने लगते हैं, जिनकी पहचान कर जल्द इस गंभीर बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है !

पेशाब की मात्रा में परिवर्तन – अगर आपको रोजाना के मुकाबले कम या अधिक पेशाब आता है तो इस समस्या को हल्के में ना लें। किडनी की समस्या होने पर व्यक्ति को अकसर कम मात्रा में पेशाब आता है, वहीं कुछ लोगो को रात के समय पीले रंग का पेशाब आता है। कुछ लोगो को पेशाब आने का दाब तो महसूस होता है लेकिन आता नहीं है। यह सभी किडनी खराब होने का साफ संकेत है।

पेशाब के दौरान जलन – अगर आपको पेशाब करते समय मूत्र नलिका में जलन के साथ तेज दर्द हो तो यह मूत्र संक्रमण और पेशाब में सामान्य से ज्यादा अपशिष्ट उत्पादों की मौजूदगी के कारण होता है। अगर आप ऐसी समस्या से जूझ रहें हैं तो सावधान रहे, क्योंकि या तो आपको मूत्र संक्रमण है या फिर आपकी किडनी जल्द ही खराब होने वाली है।

सांस लेने में तकलीफ – किडनी खराब होने पर शरीर मे पानी की मत्रा बढ़ने लगती है। यह पानी बाकि अंगों के मुकाबले फेफड़ों में अधिक जमा हो जाता है। फेफड़ों में पानी की अधिक मात्रा होने के कारण सांस लेने मे दिक्कत होने लगती है। अगर आपको अचानक छाती में भारीपन और स्वांस लेने में दिक्कत होने लगे तो यह किडनी खराब होने का साफ संकेत है।

ठंड के साथ तेज बुखार – अगर आपको कंपकंपी ठण्ड के साथ तेज बुखार लम्बे समय तक रहे या आता–जाता रहे तो यह किडनी के ठीक से काम ना करने की ओर साफ संकेत है।

गंधदार पेशाब – अगर आपको अचानक से लम्बे समय तक तेज़ बदबूदार पेशाब आना शुरू हो जाता है, तो इसका मतलब यह की किडनी अपना काम ठीक से नहीं पा रही है। यानि वह खराब होने वाली है। तुरंत अपने खानपान में बदलाव करे।

बार- बार उल्टियां आना – किसी व्यक्ति को अगर तेज पेट दर्द के साथ बार बार उल्टियां आए तो, यह किडनी लक्षण किडनी खराब होने की तरफ संकेत देता है। ऐसा होने पर तुरंत चिकित्सक से मिले। ध्यान दें यह स्थति कई कारणों से उत्पन्न हो सकती है जैसे अपच, फ़ूड में विषाक्त तत्व उत्पन्न होने के कारण आदि।

शरीर के कुछ हिस्सों में सूजन – किडनी खराब होने पर शरीर के कुछ हिस्सों जैसे – कमर, आँखों के आसपास और विशेषकर पैरों में सूजन आ जाती है। यह शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने के कारण से होता है।

पेशाब आने में समस्या होना – किडनी में समस्या होने पर रोगी को बार-बार पेशाब आ सकता है या उसे काफी समय तक पेशाब नहीं आता, ऐसा शरीर में पानी की मात्रा बढ़ने या घटने के कारण होता है।

पेशाब का रंग बदल जाना – आमतौर पर कई बार पेशाब का रंग बदल जाता है, लेकिन ऐसा काफी कम समय के लिए ही होता है। लेकिन अगर ऐसा लम्बे समय पट चले तो यह किडनी खराब होने कि ओर इशारा करता है, ऐसे में पेशाब का रंग गाढ़ा केसरी हो जाता है।

बार-बार पेशाब आने का अहसास होना – जब आपको बार-बार पेशाब होने का एहसास होने लगे मगर करने पर नहीं होना कि़डनी में खराबी की तरफ असर करता है।
पेट में तेज दर्द – अगर आपके पेट में अचानक दांयी या बायीं तरफ असहनीय दर्द होता है तो तुरंत चिकित्सक से मिले। यह किडनी खराब होने का बड़ा संकेत होता है।

पेशाब मे प्रोटीन आना – अगर पेशाब में प्रोटीन आने लगे तो यह किडनी खराब होने की तरफ संकेत देता है। ऐसे में पेशाब का रंग बदल सकता है, जैसे पीला और गहरा नारंगी। इसके अलावा गाढ़ा या झागदार पेशाब भी आता है, यह प्रोटीनुरिया कि ओर संकेत करता है।

त्वचा में रैशेज़ और खुजली – वैसे तो यह लक्षण कई तरह से बीमारियों के लक्षण होते हैं लेकिन किडनी के खराब होने पर शरीर में विषाक्त पदार्थों के जम जाने के कारण शरीर के त्वचा के ऊपर रैशेज और खुजली निकलने लगती है।

संवाद

मो अफजल इलाहाबाद

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT