वेकोली कन्हान क्षेत्र को बचाने उठे सेकडो व्यापारियों के हाथ, वेकोली से ही जुन्नारदेव क्षेत्र में रौनक
संवाददाता तकीम अहमद दमुआ
नगर के गिरते व्यापार व्यवसाय को बचाना प्रत्येक व्यापारी की जिम्मेदारी
वेकोली ही एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी वजह से जुन्नारदेव क्षेत्र में रौनक
भाकरा, हर्राडोह, टेढ़ीइमली और धाऊनार्थ खदाने ने तय करेगी कन्हान का भविष्य
दमुआ,जुन्नारदेव -आदिवासी विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव में रोजगार के साधनों का लगातार अभाव बना हुआ है ऐसे में क्षेत्र लगातार भूखमरी और पलायन जैसी स्थितियों से गुजर रहा है। वर्तमान दौर में जुन्नारदेव क्षेत्र का व्यापार व्यवसाय कुछ हद तक वेकोली पर भी निर्भर है ऐसे में वेकोली कन्हान क्षेत्र को पेंच में मर्ज किए जाने के कोल इंडिया के फैसले के बाद नगर के व्यापार व्यवसाय पर इसका व्यापक असर होने की संभावनाएं उभर कर आ रही है।
इसी के चलते अब स्थानीय व्यापारियों के साथ-साथ नगरवासी भी कन्हान क्षेत्र को बचाने के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर शनिवार रात्रि में श्री रामलीला मंच पर नगर के व्यापारियों की बैठक आहूत की गई थी जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी नगर के व्यापार व्यवसाय और कन्हान क्षेत्र को बचाने के लिए एकजुट हुए।
कन्हान को बचाने हर स्तर पर व्यापारी करेंगे प्रयास।
व्यापारियों की आहूत बैठक में प्रत्येक व्यापारी ने अपना-अपना मत दिया। साथ ही व्यापारियों ने कन्हान क्षेत्र को बचाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करने की बात कही। वहीं इसके लिए राजनीतिक व्यापारिक और पत्रकारिता को एकजुट होकर पुरजोर प्रयास किए जाने की बात भी बैठक के दौरान कहीं गई। इसके लिए एक दल का गठन कर उस दल के नेतृत्व में कन्हान को बचाने के लिए प्रयास किए जाने की बात भी कहीं गई फिलहाल वर्तमान में कन्हान को बचाने के लिए व्यापारियों की एकजुटता देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि नगर के व्यापारी क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयासरत रहेंगे।
चार प्रमुख खदाने तय करेगी कन्हान का भविष्य
कन्हान क्षेत्र का अस्तित्व वर्तमान में बंद होती खदानों के कारण संकट में है ऐसे में कन्हान क्षेत्र को संजीवनी बूटी दिलाने के लिए मुख्य चार खदानें जिसमें भाकरा, हर्राडोह, टेढ़ीईमली, धाऊनार्थ को खोला जाना प्रमुख होगा डीसी ही वर्तमान में शारदा खदान में कोयला प्रोडक्शन का कार्य भी कुछ दिनों में आरंभ हो जाएगा। यदि उक्त चार महत्वपूर्ण खदाने क्षेत्र में खुल जाती है तो निश्चित ही कन्हान क्षेत्र का विलय पेंच में नहीं हो सकेगा व्यापारी सर्वप्रथम इन चार खदानों को खोले जाने की ओर विशेष ध्यान देने की और विचार कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री से मिलेगा व्यापारियों का दल
बैठक के दौरान आगामी दिनों में छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री के आगमन पर व्यापारियों के चयनित दल की मुख्यमंत्री से वार्तालाप की बात भी सामने आई है। जहां पर क्षेत्र के व्यापारियों का यह दल कन्हान क्षेत्र को बचाने के लिए पूर्ण साक्ष्य के साथ प्रदेश के मुखिया से मुलाकात करेगा। इसकी रणनीति भी आगामी दिनों में बनाई जाएगी कन्हन
बचाओ मंच की आहूत बैठक में बड़ी संख्या में नगर के व्यापारीगण उपस्थित थे।