सिद्ध इवेंट और एक्ट क्यू प्रोडक्शन मुंबई की देहरादून में होनेवाली केमरा और स्टेज एक्टिंग वर्कशॉप के लिए जल्दी करे सीट बुक
देहरादून। सिद्ध इवेंट और एक्ट क्यू प्रोडक्शन मुंबई के सहयोग से देहरादून में लगातार कैमरा और स्टेज एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे सभी प्रतिभागियों को अभिनय के बेसिक सिखाए जायेंगे।
सिद्ध इवेंट की निदेशक आरती अग्रवाल ने बताया कि एक्ट क्यू प्रोडक्शन मुंबई से जाने माने प्रशिक्षक तलत उमरी जो अभिनेता, लेखक और फिल्म मेकर भी हैं। हाल ही में उनकी शॉर्ट फिल्म जस्ट अपोजिट MX player पर रिलीज हुई है।
जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इससे पहले भी ए ग्लास ऑफ़ वाटर नाम की शॉर्ट फिल्म में सामाजिक मुद्दों को उठा चुके हैं। आगे भी वो अपनी फिल्मों के द्वारा समाहित के लिए प्रयास करते रहते हैं। देहरादून के प्रतिभागियों के लिए ये अपनी कला को निखारने का बहुत अच्छा अवसर है। वर्कशॉप के लिए 6 वर्ष से 50 वर्ष के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। जिसके रजिस्ट्रेशन के लिए 6397850573 संपर्क किया जा सकता है।
देहरादून में वर्कशॉप का क्रम इस प्रकार है –
22 से 28 नवंबर नॉर्थ प्वाइंट चिल्ड्रन अकादमी, गाढ़ी कैंट।
29 नवंबर से 5 दिसंबर 2022 दि क्रिएटिव हब, नियर होटल हिम पैलेस, नेहरू कॉलोनी।
9 दिसंबर से 15 दिसंबर सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, राजीव नगर।
1 जनवरी से 7 जनवरी 2023
माधवी शंकर सरस्वती विद्या मंदिर, इंदिरा नगर निरंजन पूर , देहरादून
इन सभी वर्कशॉप के लिए सीमित सीटें रखी गई हैं। प्रतिभागी जल्द से जल्द अपनी सीट बुक करें।
संवाद
दानिश उमरी