कैंसर रोग जैसी महा भयंकर बीमारी से पीड़ित महिला के साथ हो रहा अन्याय क्या योगी जी दिला पाएंगे दलित महिला को इंसाफ?

.

लखनऊ के सरौसा भरोसा क्षेत्र की रहने वाली कैंसर पीड़ित दलित महिला का दर्द आया सामने।
कैंसर रोग जैसी भयानक बीमारी से ग्रसित पीड़ित महिला अपने दुकानों को बेच कर कराना चाहती है अपना आपरेशन/इलाज।

खुद को पत्रकार बताने वाले शख्स ने कैंसर पीड़िता से किराए पर ली थी सिर्फ एक दुकान। और देखते ही देखते कर लिया 6 दुकानों पर अवैध कब्ज़ा।
जबकि पीड़ित महिला ने एग्रीमेंट में लिखवाया था कि अगर अधिक ज़रूरत पड़ी तो दुकान को खाली करा लिया जाएगाM

दबंग किरायेदार दुकानें खाली करने के बजाए अब पीड़ित महिला से अभद्रता करते हुए देता है जाति सूचक गालियां।
दबंग किरायेदार ने कवरेज करने गए पत्रकार से भी अभद्रता करते हुए देख लेने की धमकी दे डाली, जो वीडियो में दिख रहा है।
क्या कब्ज़ा करने वाला दबंग “पत्रकार” है या “भू-माफिया” और मोहान चौकी से उसकी क्या सेटिंग है।

क्योंकि प्रभारी निरीक्षक पारा के मुताबिक उनको नहीं है उक्त प्रकरण की कोई भी जानकारी।
जबकि कई दिनों से मोहान पुलिस चौकी के चक्कर लगा रही कैंसर पीड़ित महिला और नहीं हो रही है कोई सुनवाई।

क्या इस स्थिति में कैंसर से ग्रसित पीड़ित दलित महिला दुकानों को बेचकर करा पाएगी अपना इलाज?
और क्या लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस तथा योगी जी दिला पाएगी कैंसर पीड़ित दलित महिला को न्याय?

संवाद

जुनैद खान पठान

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT