सड़क पार करते वक्त महाराष्ट्र के युवक को मारी अज्ञात वाहन ने ऐसी टक्कर कि उसकी हो गई मौत,परिजनों में मचा कोहराम
संवाददाता
मो आरिफ इलाहाबाद
महाराष्ट्र के युवक की अज्ञात वाहन टक्कर से मौत
प्रयागराज । उतरांव थाना क्षेत्र के रहिमापुर पटटी के पास रोड़ पार कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
ऐसे बताया जा रहा है कि
महाराष्ट्र के थाना जिला भिवन्डी सौदागर मोहल्ला निवासी आलमगीर मोहम्मद इब्राहिम 32 पुत्र मो. इब्राहिम अंसारी बुधवार की रात कार से जा रहा था। बताया जाता है कि वह उतरांव थाना क्षेत्र के रहिमापटटी के पास कार खडी कर सड़क पार कर अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहा था।
तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को उसके रिश्तेदार पुलिस की मदद से अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। जबकि वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। उतरांव पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।