लोनी में सैकड़ों बीघा जमीन पर भूमाफियाओं का अवैध कब्जा भू माफिया, व नगरपालिका के अधिकारियों की अनदेखी
उत्तर प्रदेश
भूमाफियाओं की रीढ़ की हड्डी तोड़ने का कार्य करें प्रशासन
लोनी में भूमाफियाओं को संरक्षण देने वाले अधिकारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। अब इन अधिकारियों का स्थानांतरण नहीं बल्कि ये सीधे जेल जाएंगे।
भूमाफियाओं द्वारा अधिकारियों से सांठगांठ कर
रूपनगर, आर्यनगर, नीलम फेक्ट्री, लालबाग, खन्ना नगर, नेहरू पार्क, अहमदनगर नवादा, अल्वी नगर, समेत विभिन्न स्थानों पर नगरपालिका, वनविभाग, बिजली विभाग, जीडीए की सैकड़ों बीघा अरबों की बेशकीमती ज़मीन पर किये गए गए अवैध कब्जे को हटाने में देरी पर नाराजगी जताते हुए अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण एवं भूमाफियाओं के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही करने को कहा।
लगातार एसडीएम व जिला प्रशासन को किये पत्राचार के बाद भी कार्यवाही न होना लोनी एसडीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। 19 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में साक्ष्यों के साथ पुरजोर तरीके से विषय उठाया जायेगा और मा. मुख्यमंत्री MYogiAdityanath जी को अवगत कराया जाएगा।
इस मिशन को सफल बनाने में यूपी सीएम योगी जी का साथ होना अतिआवश्य है। इसकी प्रशासन संज्ञा ले।
सभी जमीनों को कब्जामुक्त करवाकर शानदार पार्क, समुदाय भवन, शिक्षण संस्थानो का जनहित में निर्माण किया जाएगा।