किसी दिन आप ने सोशल मीडिया पे अगर गंदी वीडियो शेयर कर दोस्तों को खुश किया और उसी दिन अचानक ही आप की मौत हो जाए तो आपके नामाए अमल में वही लास्ट सीन देखा जाएगा ,आप अपने पीछे क्या छोड़े जा रहे है क्या ये कभी सोचा है?
कल आप सुबह उठे बिस्तर से और उठकर आपने फजर की नमाज़ भी पढ़ी, उसके बाद मस्जिद से घर आ के नाशता किया और उस के बाद आपने नाशता करते करते एक गंदी वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पे शेयर किया ताकि दोस्तों के साथ उसका आनंद लें।
फिर आप अपने काम पर चले गए और उधर आपके सोशल अकाउंट पे बहुत से लोग वीडियो फोटो को देख रहे हैं और अचानक से आपकी मौत हो जाए फिर आपको दफन भी कर दिया जाए, उसके बाद जब आपके नाम ए आमाल का आखिरी अमल जिसे आपकी जुबान में LAST SEEN देखा जायेगा तो उसमें आपका एक बुरा अमल मिलेगा।
जिसे आपने लोगो में फैलाया और वो ऐसा अमल था जो रुकेगा नहीं बढ़ता चला जाएगा आपके मौत के बाद भी और इधर आपके नाम ए आमाल में बुराई वाला रिएक्ट भी बढ़ता जाएगा लोग जितना देखेंगे,
जरा सोचिए की आप अपने पीछे क्या छोड़े जा रहे हैं?
हालांकि अल्लाह ने आपको पैदा इसलिए किया था कि आप लोगों में अच्छाई को फैलाएं और बुराई को रोके लेकिन आपने अल्लाह का रास्ता छोड़ शैतान का रास्ता अपने लिए सही समझा,
जिस तरह मौत का भरोसा नहीं कि वह कब आ जाए उसी तरह आपके अमल का भरोसा नहीं कि कौन सा अमल आपका आखरी अमल हो !
संवाद
मो अफजल इलाहाबाद