फिर एक बार शिक्षा का मंदिर हुआ शर्मसार, कांगला ग्राम के प्राथमिक शाला के शासकीय शिक्षक महादेव सूर्यवंशी ने शराब के नशे में धुत शाला समय में की शर्मनाक हरकत

संवाददाता
मनोज डोंगरे

दमुआ । कांगला ग्राम के शासकीय माध्यमिक शाला के शिक्षक महादेव सूर्यवंशी द्वारा शाला के समय मे शराब के नशे में की शर्मनाक हरकत। महादेव सूर्यवंशी इतने शराब के नशे में धुत थे कि इनके द्वारा कपड़े उतार कर ग्राम के एक घर मे जाकर सो गये। घर वाले घबराहट के मारे बाहर आ गए लेकिन जब ग्राम में इस बात की खबर लगी तो ग्रामीणो मे काफी आक्रोश दिखा।

महादेव सूर्यवंशी से जब मीडिया द्वारा बात की गई तो ये कह रहे जो बनता है कर लो जो होना था सो हो गया। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता मेरे पास खेत है सब कुछ है मुझे कोई फर्क नहीं पडतां।

शिक्षक से जब संपर्क किया गया तो इनका जवाब था कि बहुत जल्दी पड़ी है क्या और मीडिया से बत्तमीजी से बात की जो बनता है कर लो ये कहा गया शिक्षक महादेव सूर्यवंशी द्वारा। ये शाला समय मे अकसर शराब के नशे में धुत रहते हैं ऐसे में बच्चो को भला क्या शिक्षा देंगे ?

बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा हैं शिक्षा विभाग द्वारा इन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। आखिर शिक्षा विभाग में इस तरह की हरकतें करने वाले शिक्षकों पर कब होगी कार्यवाही? सब ले देकर मामला निपटा दिया जाता हैं। बिलवारकला कला शाला में हुई शर्मनाक हरकत पर भी यही हुआ क्या ऐसे शिक्षकों के भरोसे पालक अपने बच्चो को शाला भिजवाएँगे।।

एम, आईं, खान B O जुन्नारदेव। शिकायत मुझे प्राप्त हुई संकुल प्राचार्य को भी कठोर कार्यवाही के लिए आदेश दिया गया हैं। विभाग द्वारा कठोर कार्यवाही की जायेगी।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT