आज नगर पंचायत विषारतगंज में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में विशारत गंज बाजार में निकाली गई पद यात्रा

‌‌ नगर पंचायत विशारतगंज में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में विशारत गंज बाजार में पद यात्रा निकाली गई ।
मिलें कदम, जुड़े वतन ।
बहार हो चमन-चमन ।।
आओ सब मिलकर दिलों को जोड़ें ।।
के जोरदार नारो के साथ पद यात्रा की शुरुआत हुई।

पद यात्रा शुरू होने से पहले उपस्थित श्रेत्र वासीयों और कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा होने जा रही है।

लगातार बढ़ रही महंगाई, बढ़ रही बेरोजगारी, घरेलू रसोई गैस, डीजल – पेट्रोल के दामों में हो रही लगातार मूल्य वृद्धि आदि जन समस्याओं को लेकर हल्ला बोल जनसभा जिसको अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद माननीय राहुल गांधी जी के साथ-साथ तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संबोधित करेंगे भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने आप जनता को सपने दिखाकर सिर्फ अपना हित और सरकार बनने के बाद वह अपने उद्योगपति मित्रों का हित साद रही है।

उन को फायदा पहुंचाया जा रहा है मध्यवर्ग से लेकर गरीब आदमी आज परेशान और बेहाल है लोगों को अब यह एहसास हो रहा है कि उनसे गलती हुई है और आगामी पंचायत चुनाव में इसका असर दिखाई देगा लोगों का आक्रोश दिखाई देगा आज कांग्रेस पार्टी लगातार जनता से जुड़े मुद्दों को उठा रही है।

चाहे वह बेरोजगारों की समस्या हो ,महंगाई हो महिलाओं की समस्याओं हो ,,आदि पर कांग्रेस के नेता माननीय राहुल गांधी जी, श्रीमती प्रियंका गांधी जी लगातार सरकार को सचेत करते रहते हैं ।

जनता से जुड़े हुए मुद्दों को उठाते हैं यही कारण है कि भाजपा के नेता कांग्रेस से घबराकर अब वह सिर्फ तोड़फोड़ की राजनीति में लग गए हैं करोड़ों रुपया विधायकों की खरीद-फरोख्त पर खर्च किया जा रहा है लोगों को डराया धमकाया जा रहा है भय का वातावरण बना हुआ है लेकिन कांग्रेसका एक-एक कार्यकर्ता कांग्रेस का सच्चा सिपाही है वह ना तो डरा है ना झुका है ना झुकेगा यूं ही आगे बढ़ता चला जाएगा ।

उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, रियाजुल परधान, सरफराज बेग, कोनैन अंसारी, जाहिद अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी , नन्हे, शमीम अहमद, गंगा पाल , सलीम, इशरत, राजू सहित बड़ी संख्या में श्रेत्रवासी और कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

भवदीय
जिया उर रहमान
जिला महासचिव/मीडिया प्रभारी
जिला कांग्रेस कमेटी

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT