लोक तंत्र पर हुआ हमला , शर्मनाक घटना पुलिस द्वारा सक्रिय पत्रकार की बेरहमी और बर्बरता से हुई पिटाई अभी तक नही ली।प्रशासन ने संज्ञा?

लखीमपुर
संवाददाता

शर्मनाक खबर

लखीमपुर- पुलिस द्वारा एक सक्रिय पत्रकार की बेरहमी और बर्बरता से पिटाई के मामले में अभी तक नहीं आई जिले के किसी भी नेता की कोई प्रतिक्रिया, नही कोई प्रशासन को अबतक सुध?
न तो सत्ता पक्ष के और न विपक्ष के।

जबकि गृह राज्य मंत्री का खुद का क्षेत्र है निघासन. और
मामला भी उन्ही ही से जुड़ा है। लेकिन प्रशासन द्वारा खामोशी बनी हुई है!
निघासन के भाजपा विधायक की भी कोई प्रतिक्रिया नही?
सत्ता और विपक्ष के किसी नेता की कोई प्रतिक्रिया नही.

अगर नजदीक में कोई चुनाव होता तो शायद सभी नेता आज निघासन में इकट्ठा होते. पीड़ित पत्रकार की खैर खुशहाली ली जाती और उसे अपनी तरफ से उचित न्याय देने की जिम्मेदारी दी जाती।

अपनी खबर और फ़ोटो अखबारों में लगवाने के लिए अखबार के दफ्तरों में फोन करके भैया मुनुवा करके चिरौरी करने वाले एक भी जनप्रतिनिधी का कोई बयान अब तक समझे नही आया।बड़ा अफसोस है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT