सावन के तीसरे सोमवार निकली है भव्य कावड़ यात्रा, इस यात्रा में, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दी अपनी उपस्थिति
दमुआ
तकीम अहमद स्वंवाददाता
कावड़ यात्रा में उमड़ी भारी तादाद , श्रद्धालुओं ने दी अपनी हाजिरी
श्री श्री हिंगलाज सिद्ध पीठ अंबाड़ा से निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा का हुआ पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला में समापन
पुलिस प्रशासन ने संभाली कावड़ यात्रा के दौरान कमान, रास्ते भर पुलिस की मौजूदगी में कांवड़ यात्राएं हुई संपन्न।
जुन्नारदेव-
श्रावण माह के पावन पर्व पर चारों ओर हर किसी श्रद्धालु पर श्री शिव की भक्ति का रंग चढ़ा हुआ है और समूचा विधानसभा क्षेत्र शिव की भक्ति में लीन है। वही समस्त मंदिरों और शिवालयों में बड़ी संख्या में शिवभक्त रोजाना पहुंचकर पूजन पाठ के साथ अभिषेक कर रहे हैं।
सोमवार 1 अगस्त को सावन के तीसरे सोमवार पर बड़ी संख्या में नगरी क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों से कावड़ यात्रा निकाली गई जिनका समापन नगर की सुप्रसिद्ध देवस्थली पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला में किया गया। अलसुबह श्री राम संकीर्तन समिति जुन्नारदेव द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा में भारी संख्या में नगर के श्रद्धालु उपस्थित रहे। वहीं दोपहर और शाम के समय भी अलग-अलग क्षेत्रों से श्रद्धालुओं द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई।
श्री श्री हिंगलाज सिद्ध पीठ अंबाड़ा से निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा का हुआ जुन्नारदेव विशाला में समापन –
प्रति वर्ष की भांति अनुसार इस वर्ष भी श्री श्री हिंगलाज सिद्ध पीठ अंबाला से भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई जो अंबाला से गोली नजरपुर जमकुंडा सुकरी चर्च तिराहा होते हुए नगर में प्रवेश करने के बाद नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए चिकन मऊ चौराहा से पहली पारी की ओर प्रस्थान की। जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्त कावड़ लिए शिव की भक्ति में रंगे नजर आए वहीं श्री शिव जी की झांकी भूतों के साथ निकाली गई साथ ही डीजे की धुनों में सैकड़ों की संख्या में युवा थिरकते नजर आए। हाथों में भगवा ध्वज फहराते हुए युवा बड़ी संख्या में जुन्नारदेव विशाला पहुंचे।
पुलिस प्रशासन की रही सराहनीय भूमिका –
नगर में निकाली गई कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त नजर आया। जहां पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के के अवस्थी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया और कावड़ यात्रा के साथ जुन्नारदेव विशाला पहुंचा। इस दौरान थाना प्रभारी और एसडीओपी दोनों ही मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही पुलिस बल द्वारा यात्रा को खुशनुमा माहौल में संपन्न कराया गया।