मुंबई से सटे ठाणे में गुगल पेमेंट लेकर सेक्स रैकेट को अंजाम दे रही दो महिला एजेंट गिरफ्तार

मुंबई ठाणे
संवाददाता
मो यासीन कुरेशी

28/07/2022

AHTC THANE
(Crime Branch)

कापुरबावडी पोलीस स्टेशन, ठाणे शहर

क्राइम ब्रांच की टीम ने महिला एजेंट के चंगुल से 4 पीडित लडकियो को देहव्यापार के दलदल से रेस्क्यू किया

आज ठाणे शहर AHTC के सीनियर PI महेश पाटील को गुप्त सूचना मिली थी कि, ठाणे वेस्ट कापुरबावडी पुलिस स्टेशन की हद में कापुरबावडी नाका, मैकडोनल्स होटल के पास 2 महीला दलाल ग्राहकों के मोबाइल फोन पर लडकियो की फोटो भेजकर देहव्यापार के लिए लडकीया सप्लाई करती है !

इस खबर के मुताबिक AHTC ठाणे (क्राइम ब्रांच) की टीम ने ठाणे वेस्ट कापुरबावडी नाका मैकडोनल्स होटल के पास बोगस ग्राहक और पंच को भेजा और महीला दलाल से संपर्क करने को कहा, महीला दलाल ने बोगस ग्राहक को लडकिया दिखाई और सौदा तय किया। उसके बाद , क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रेप लगाकर 2 महिला एजेंट के चंगुल से 4 पीडित लडकीयो को देहव्यापार के चंगुल से रेस्क्यू किया।

ऐसे बताया जाता है कि
महीला एजेंट विगत 7 साल से ठाणे , मुंबई, मीरा भाईंदर की अलग अलग लॉजिंग बोर्डिंग में देहव्यापार के लिए लडकिया सप्लाई कर रही थी,
उक्त जिस्मफरोशी के रेकेट की गुप्त सूचना क्राइम ब्रांच की टीम को लगते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी करके महिला एजेंट के चंगुल से 4 पीडित लडकीयो को देहव्यापार के दलदल से रेस्क्यू किया !

जबकि जिस्मफरोशी रेकेट की वांटेड मुख्य मास्टर माइंड महिला एजेंट को क्राइम ब्रांच की टीम सरगर्मी से ढूंढ रही है
अब क्राइम ब्रांच की टीम 2 महिला एजेंट के उपर पीटा एक्ट की विभिन्न (IPC) धाराओं के तहत कानूनी कारवाई करने जा रही है !
4 पीडित लडकीयो को महिला सुधारगृह भेजने की कानूनी कारवाई क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है!

इस तरह यह पीटा एक्ट की कानूनी कार्रवाई ठाणे शहर आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारीयो व क्राइम ब्रांच ACP सरदार पाटील के मार्गदर्शन में ठाणे AHTC के सीनियर PI महेश पाटील और ठाणे शहर AHTC की टीम ने सयुंक्त रूप से अंजाम दिया

!

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT